ऐसे में जब केंद्र सरकार ने किसानों की ज़्यादातर माँगे मानने का भरोसा दिया है, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 'जब तक हर माँग मान नहीं ली जाती, हम यहीं रहेंगे।'
उन्होंने मंगलवार की शाम कहा, "सभी चीजों का हल निकलने तक कोई घर नहीं जा रहा है।"
राकेश टिकैत ने कहा- "हमारा आंदोलन कहीं नहीं जा रहा है। हम यहीं रहेंगे।"
“
सरकार ने प्रस्ताव भेजा था कि वह हमारी मांगों पर सहमत है और हमें अपना आंदोलन वापस ले लेना चाहिए। लेकिन सरकार का प्रस्ताव स्पष्ट नहीं हैं।
राकेश टिकैत, किसान नेता
सरकार ने कहा है कि आंदोलन वापस लेने के बाद ही वे केस वापस लेंगे। इन्हीं सब मुद्दों पर किसान नेताओं ने केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक के बाद कहा कि, "इस पर कई साथियों को संदेह है कि यह प्रक्रिया कब होगी। अकेले हरियाणा में 48,000 केस चल रहे हैं। यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी मुक़दमें दर्ज हैं। देश भर में रेल विभाग के सैकड़ों मुक़दमे हैं। समयबद्ध तरीक़े से इसे वापस लिया जाना चाहिए।"
राकेश टिकैत ने इस पर कहा, "हमें यह मालूम है कि मामले एक दिन में वापस नहीं लिए जा सकते। इसलिए बैठ कर बात कर लो।"
अपनी राय बतायें