loader
जाने माने वकील और कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी

राज्यसभाः सांसद की सीट पर कैश का बंडल मिला, हंगामा, किसका क्या इरादा था

राज्यसभा में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया जब कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर कैश का एक बंडल पाया गया।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जो राज्यसभा के सभापति भी हैं, ने सांसदों को बताया कि सुरक्षा अधिकारियों को गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद तोड़फोड़ रोधी जांच के दौरान सीट पर कैश मिला।  सिंघवी ने विस्तार से बताया है कि उन्होंने गुरुवार को सदन में कितना समय बिताया।

संसद के इतिहास में घटी यह पहली घटना चौंकाने वाली है। क्या इसका मकसद सदन का ध्यान बाकी मुद्दों से हटाकर कहीं और लगाना था या फिर कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मामले में घेरने की तैयारी थी। निष्पक्ष जांच से ही कुछ पता चलेगा। लेकिन यह जांच पूरी तरह से राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के हाथ में है। जिनके भाजपा-आरएसएस से जुड़ाव और झुकाव पर किसी को शक नहीं है। सदन में भी उनका व्यवहार चर्चा में रहता है।


धनखड़ ने सदन को बतायाः "सुरक्षा अधिकारियों ने सीट नंबर 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है।" उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

ताजा ख़बरें

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें जांच पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सभापति को सांसद का नाम नहीं लेना चाहिए क्योंकि जांच चल रही है। सिंघवी ने कहा कि यह पहली बार है कि उन्होंने ऐसी घटना सुनी है और दावा किया कि वह राज्यसभा में केवल ₹ 500 लेकर जाते हैं।

सिंघवी ने बताया कि "इसके बारे में अब पहली बार सुना। अब तक इसके बारे में कभी नहीं सुना! जब मैं राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपये का एक नोट ले जाता हूं। मैं दोपहर 12:57 बजे सदन के अंदर पहुंचा और दोपहर 1 बजे सदन से उठा। फिर मैं दोपहर 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा रहा, फिर मैंने संसद परिसर छोड़ दिया।'' उन्होंने कहा कि उन्होंने कल सदन में कुल तीन मिनट और कैंटीन में 30 मिनट बिताए और कहा कि ऐसे मुद्दों पर राजनीति करना "विचित्र" है।

सांसद सिंघवी ने कहा- "निश्चित रूप से, जांच होनी चाहिए। लोग कैसे आ सकते हैं और किसी भी सीट पर कुछ भी रख सकते हैं। इसका मतलब है कि हम में से हर के पास एक ऐसी सीट होनी चाहिए जिस सीट को खुद बंद किया जा सके और चाबी सांसद द्वारा घर ले जाई जा सके क्योंकि फिर हर कोई सीट पर बैठकर कुछ कर सकता है और इस बारे में आरोप लगा सकता है।''

इस मामले पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और भाजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इसे राज्यसभा की अखंडता का "अपमान" बताया। भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सभापति इंतजार कर रहे थे कि कोई पैसे पर दावा करेगा, लेकिन जब किसी ने इसे नहीं उठाया, तो उन्होंने मामले को सदन के पटल पर रख दिया।

देश से और खबरें

सुधांशु ने मीडिया से कहा, "दावा करने या स्पष्टीकरण देने के बजाय, उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि उनके पास इतना पैसा है कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि कितने नोट इधर-उधर बचे हैं। ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं।"

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें