loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार

आगे

पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व

आगे

राजनाथ का दावा कितना सच; क्या गांधी के कहने पर सावरकर ने मांगी थी माफ़ी?

सावरकर के माफ़ीनामे पर फिर से विवाद है। इस बार यह विवाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान से हुआ है। उन्होंने कह दिया है कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफ़ी महात्मा गांधी के कहने पर मांगी थी। इससे सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है।

सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि आख़िरकार बीजेपी ने भी मान लिया कि सावरकर ने अंग्रेज़ों से माफ़ी मांगी थी। कुछ कह रहे हैं कि लंबे समय तक जेल में रहने वाले व जज के सामने भी नहीं झुकने वाले गांधी ने कभी माफी नहीं मांगी तो दूसरे को माफी मांगने के लिए कैसे कह सकते हैं। कुछ कह रहे हैं कि 1915 में जब तक गांधी देश में वापस लौटे थे तब तक सावरकर दो बार- 1911 और 1913 में दया याचिका दायर कर चुके थे तो उन्होंने गांधी के कहने पर कैसे माफी मांगी?

ताज़ा ख़बरें

क्या गांधी ने सावरकर को माफी मांगने के लिए कहा था, इस पर लोगों ने क्या प्रतिक्रिया दी है, इससे पहले यह जान लें कि आख़िर राजनाथ सिंह ने क्या कहा है। राजनाथ सिंह ने कहा, "सावरकर के ख़िलाफ़ झूठ फैलाया गया... महात्मा गांधी ने कहा था कि आप (सावरकर) मर्सी पिटीशन फ़ाइल करो। महात्मा गांधी के कहने पर उन्होंने मर्सी पिटीशन फ़ाइल की थी। और महात्मा गांधी ने अपनी तरफ़ से अपील की थी और उन्होंने कहा था 'सावरकर जी को रिहा किया जाना चाहिए। जैसे हम शांतिपूर्ण तरीक़े से आज़ादी हासिल करने के लिए आंदोलन चला रहे हैं वैसे ही सावरकर जी भी आंदोलन चलाएँगे।' यह बात महात्मा गांधी जी ने कही थी। लेकिन उनको बदनाम करने के लिए इस प्रकार की कोशिश की जाती रही कि उन्होंने मर्सी पिटीशन फ़ाइल की थी, क्षमा याचना मांगी थी, अपनी रिहाई की बात कही थी। ये सारी बातें ग़लत और बेबुनियाद हैं।"

प्रतिष्ठित इतिहासकारों में से एक एस इरफ़ान हबीब ने लिखा है, 'हाँ, एकांगी (मोनोक्रोमैटिक) इतिहास लेखन वास्तव में बदल रहा है, जिसका नेतृत्व मंत्री कर रहे हैं और जिन्होंने दावा किया है कि गांधी ने सावरकर को दया याचिका लिखने के लिए कहा था। कम से कम अब तो यह मान लिया गया है कि उन्होंने (दया याचिका) लिखी थी। जब मंत्री दावा करते हैं तो किसी दस्तावेजी साक्ष्य की आवश्यकता नहीं होती है। नए भारत के लिए नया इतिहास।'

वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा ने लिखा, 'कोरी बकवास! सावरकर ने 6 दया याचिकाएँ लिखीं, क्षमादान की भीख मांगी। उनकी 1913 की याचिका में अंडमान में जेल जाने के कुछ महीने बाद 1911 में लिखी गई पहली याचिका का ज़िक्र है। 1915 में ही गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे। मंत्री जी वाट्सऐप प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं?!'

द वायर के फाउंडर एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन ने लिखा, 'तो, वीडी सावरकर के लिखे माफ़ीनामे और भारतीयों को धार्मिक आधार पर विभाजित करके ब्रिटिश साम्राज्यवाद की सेवा करने के उनके बाद के जीवन को सही ठहराने के लिए राजनाथ और भागवत ने गांधी का सहारा लिया। इन्हीं सावरकर पर ही हत्या की साज़िश रचने का जबरदस्त आरोप लगा था!'

वरिष्ठ पत्रकार रवि नायर ने लिखा है, 'कुछ ऐतिहासिक तथ्य: सावरकर को 4 जुलाई 1911 को सेलुलर जेल में बंद कर दिया गया था। छह महीने के भीतर उन्होंने दया के लिए एक याचिका दायर की। उनकी दूसरी दया याचिका 14 नवंबर, 1913 को दायर की गई थी। गांधी जी 9 जनवरी 1915 को ही दक्षिण अफ्रीका से भारत लौट पाए थे।'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, '1915 में गांधी के भारत लौटने से पहले सावरकर ने उनसे केवल एक ही बार बातचीत की थी। 1909 में जब गांधी को दशहरा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यूके में भारतीय प्रवासियों द्वारा आमंत्रित किया गया था, सावरकर वहां मौजूद थे। सावरकर को 1910 में गिरफ्तार कर भारत प्रत्यर्पित किया गया था।'

हालाँकि, इन सबों से अलग सावरकर की बायोग्राफ़ी लिखने वाले विक्रम संपत ने ट्वीट किया है, 'राजनाथ सिंह के बयानों के बारे में कुछ बेवजह हंगामा है। मेरे खंड 1 (किताब) और अनगिनत साक्षात्कारों में मैंने पहले ही कहा था कि 1920 में गांधीजी ने सावरकर भाइयों को एक याचिका दायर करने की सलाह दी थी और यहाँ तक ​​कि 26 मई 1920 को यंग इंडिया में एक निबंध के माध्यम से उनकी रिहाई का मामला भी उठाया था। तो शोर किस बारे में है?'

कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने कहा है, 'सेलुलर जेल में बाहरी दुनिया से संपर्क की अनुमति नहीं थी। तो, राजनाथ सिंह आपका दावा कि महात्मा गांधी ने सावरकर को दया याचिका दायर करने के लिए कहा, एक पूरा झूठ है। उस पूरे ऑपरेशन में 80 हज़ार कैदियों ने काला पानी की सज़ा काटी थी, लेकिन 79,999 ने कभी दया के लिए अर्जी नहीं दी।'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'आप में से कितने लोग जानते हैं कि जेल से छूटने के बाद और 1947 तक सावरकर को ब्रिटिश सरकार से पेंशन मिली? वह पूरी तरह से उनके पे-रोल पर थे और उनका एक समझौता था कि वह स्वतंत्रता आंदोलन में भाग नहीं लेंगे और दूसरों को भी हतोत्साहित करेंगे। अब आप सब जानते हैं!'

देश से और ख़बरें

रवि नायर ने तंज कसते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 'इसके बाद, वे कहेंगे कि महात्मा गांधी ने गोडसे को गोली मारने के लिए कहा था।

तथ्य यह है कि सावरकर एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने दया याचिकाओं की एक श्रृंखला लिखी, औपनिवेशिक उत्पीड़कों को आश्वासन दिया कि अगर उन्हें जेल से रिहा किया गया, तो वह जीवन भर उनके अधीन रहेंगे। एक बार रिहा होने के बाद, उन्होंने ऐसा ही किया।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें