loader

रेलवे ने लिया एक्शन, चीनी कंपनी के साथ रद्द किया करार

लद्दाख में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद केंद्र सरकार ने चीन को जोरदार झटके देने शुरू कर दिए हैं। भारतीय रेलवे ने गुरुवार को चीनी कंपनी के साथ हुए एक करार को रद्द कर दिया है। यह करार 2016 में हुआ था। इससे पहले केंद्र सरकार ने बीएसएनएल से कहा था कि वह चीन में बने उपकरणों का इस्तेमाल न करे। 

इंडिया टुडे के मुताबिक़, यह करार चीन की कंपनी बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ़ सिग्नल एंड कम्युनिकेशन ग्रुप कंपनी लिमिटेड के साथ हुआ था। 

ताज़ा ख़बरें

करार के तहत कंपनी को उत्तर प्रदेश के कानपुर और दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के बीच 417 किलोमीटर लंबे पूर्वी फ़्रेट रेलवे कॉरिडोर (डीईएफ़आरसी) के लिए सिग्नल और टेली कम्युनिकेशन नेटवर्क का डिजाइन बनाना और इसे इंस्टॉल करना था। 

इंडिया टुडे के मुताबिक़, रेलवे की ओर से कहा गया है कि चार साल बाद भी इस प्रोजेक्ट का सिर्फ़ 20 फ़ीसदी काम पूरा हुआ है। कहा गया है कि इस वजह से नोडल एजेंसी डीडीएफ़सीआईएल ने कंपनी के साथ करार ख़त्म करने का फ़ैसला लिया। 

इस प्रोजेक्ट से चीनी कंपनी को 471 करोड़ रुपये मिलने थे। इसके अलावा भी कंपनी पर कई अन्य आरोप लगाए गए हैं। 

देश से और ख़बरें

भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद देश भर में चीनी सामानों के बहिष्कार की मांग उठ रही है। सोशल मीडिया पर इसके ख़िलाफ़ जोरदार अभियान चल रहा है। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली-मेरठ सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का ठेका एक चीनी कंपनी को देने पर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। यह ठेका हाल ही में दिया गया है। प्रियंका ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को मजबूत संदेश देना चाहिए लेकिन सरकार ने दिल्ली-मेरठ सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का ठेका एक चीनी कंपनी को सौंप कर घुटने टेकने जैसी रणनीति अपनाई है।’

प्रियंका ने कहा है कि तमाम भारतीय कंपनियां भी इस कॉरिडोर को बनाने के काबिल हैं।

लद्दाख में शहीद हुए भारतीय जवानों को लेकर गुरुवार को ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार से सवाल पूछा है कि हमारे निहत्थे जवानों को वहां शहीद होने क्यों भेजा गया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी पूछा है कि चीन ने हमारे निहत्थे जवानों को मारने की जुर्रत कैसे की? 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें