'आर्थिक इमर्जेंसी'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पटेल के इस्तीफ़े पर नरेंद्र मोेदी सरकार की जम कर आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, यह अप्रत्याशित है। हम बेहद चिंतित हैं। रिज़र्व बैक जनता के पैसों का रखवाला है। हर संस्था की साख नष्ट की जा रही है। यह वित्तीय और आर्थिक आपातकाल है।'उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाक़ात करेंगी।This has never happened before. This is unprecedented. We are deeply concerned. The RBI is the custodian of public money. The credibility of all institutions is being destroyed. This is a financial and economic emergency
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 10, 2018
'लूट की छूट नहीं'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिज़र्व बैंक के गवर्नर के इस्तीफ़े पर मोदी सरकार को कोसा है। उन्होंने कहा, 'उर्जित पटेल हटा दिए गए क्योंकि उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को रिज़र्व बैंक के तीन लाख करोड़ रुपये उड़ाने नहीं दिया। अब मोदी सरकार एक ऐसे आदमी को गवर्नर बनाएगी जो उसे यह लूट मचाने की छूट देगा।'RBI governor Urjit Patel has been eased out since he refused to allow the Modi govt to plunder Rs Three lakh crore of RBI reserves. Now Modi govt will get a more pliable RBI governor who will allow this loot
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 10, 2018
अपनी राय बतायें