प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भविष्यवाणी की कि कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड से भगा दिया जाएगा और पार्टी को उनके लिए एक और सुरक्षित सीट ढूंढनी होगी। यानी मोदी ने राहुल के हारने की बात अभी से कहना शुरू कर दी है। हालांकि उनके इस जुमले का जवाब 4 जून को आएगा। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब मोदी पर खुल कर हमले कर रहे हैं। शनिवार सुबह उन्होंने ऐसा ट्वीट किया, जिससे भाजपाई तिलमिला उठे।
महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाब में राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि राहुल को बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने अमेठी से भगा दिया था। मोदी ने कहा- "कांग्रेस के शहजादे... उन्हें भी वायनाड में संकट दिख रहा है...जैसे अमेठी से भागना पड़ा, आप मन के चलो वो वायनाड भी छोड़ेंगे...। पीएम मोदी ने कहा, ''अमेठी से भागे, मेरा विश्वास करो, उन्हें वायनाड भी छोड़ना होगा।''
पीएम मोदी ने कहा, "केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कांग्रेस नेता के बारे में ऐसी भाषा बोली है जिसका इस्तेमाल मैं भी उनके लिए नहीं करता। मुझे यकीन है कि वायनाड में मतदान पूरा होने के बाद कांग्रेस अपने शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट की तलाश करेगी।"
मोदी ने यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश की जनता ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को एकजुट होकर वोट दिया। उन्होंने कहा कि "इंडिया गठबंधन के साझेदार 25 प्रतिशत लोकसभा सीटों के लिए एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। अगर अभी यह स्थिति है, तो चुनाव के बाद वे क्या करेंगे?"
अपनी राय बतायें