loader

बीजेपी 'ओपीएस' पर फंसी, राहुल गुजरात में लागू करेंगे

गुजरात विधानसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) बड़ा मुद्दा बनने जा रही है। राहुल गांधी की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार 20 सितंबर को इस बात की गारंटी ली कि गुजरात में आप की सरकार बनने के बाद वो ओपीएस को बहाल कराने की जिम्मेदारी ले रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह ही ट्वीट किया था कि गुजरात में कांग्रेस सरकार आने के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल की जाएगी।
पीटीआई की एक खबर में कहा गया है कि राहुल गांधी ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में फिर से शुरू हो गई है और अब इसे गुजरात में भी किया जाएगा। 
ताजा ख़बरें
उन्होंने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, पुरानी पेंशन को खत्म कर बीजेपी ने बुजुर्गों को आत्मनिर्भर से आश्रित बना दिया है। देश को मजबूत करने वाले सरकारी कर्मचारियों का अधिकार है पुरानी पेंशन। राहुल ने कहा कि हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया। अब गुजरात में कांग्रेस सरकार आएगी और पुरानी पेंशन लाएगी।

गुजरात में हजारों रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों ने हाल ही में योजना को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जिन्होंने फरवरी के बजट भाषण में ओपीएस फिर से शुरू करने की घोषणा की थी, ने मंगलवार को कहा कि अगर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो पुरानी पेंशन योजना फिर से शुरू की जाएगी।
  • राजस्थान में तीन लाख से अधिक राज्य सरकार के कर्मचारी, जिन्हें 1 जनवरी 2004 को या उसके बाद नियुक्त किया गया था, पुरानी पेंशन योजना के तहत कवर हो जाएंगे। 
  •  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस साल मार्च में अपने बजट भाषण में ओपीएस की बहाली की घोषणा की थी। 
  •  झारखंड, जहां कांग्रेस सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है, ने भी इस महीने ओपीएस को फिर से पेश किया। बहुत स्पष्ट है कि जहां-जहां कांग्रेस है, वहां-वहां ओपीएस को लाया जा रहा है।
राहुल की घोषणा के बाद गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे केजरीवाल ने मंगलवार 20 सितंबर को वडोदरा टाउन हॉल में कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आप शासित राज्य में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने पर विचार करते हुए एक आदेश जारी किया है।
केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में सरकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं। उनकी मुख्य मांग पुरानी पेंशन योजना को लागू करना है। मैं उन्हें गारंटी देता हूं कि जब आप सरकार बनाएगी तो हम गुजरात में ओपीएस लागू करेंगे। 
नुकसान में सरकारी कर्मचारीः पुरानी पेंशन योजना को 1 अप्रैल 2004 को बंद कर दिया गया था और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) शुरू की गई थी। पुरानी योजना के तहत कर्मचारी को महंगाई भत्ते से जुड़ी पेंशन मिलती थी। इस योजना में महंगाई राहत में समय-समय पर बढ़ोतरी के कारण पेंशनभोगियों को हर छह महीने में बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिलता था।
हालांकि, 1 अप्रैल 2004 को या उसके बाद सेवा में शामिल होने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए यह डीए जैसी पेंशन बंद कर दी गई थी, जिससे सरकारी खजाने पर पेंशन बिल का बोझ प्रभावी रूप से कम हो गया। ये कर्मचारी एनपीएस के दायरे में आते थे।

पीटीआई की खबर में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जनवरी में उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना को चुनावी मुद्दा के रूप में बहाल करने की घोषणा की थी, जबकि 2004 में इस योजना को खत्म करने के लिए बीजेपी पर हमला किया था। कुछ सर्वेक्षण पर्यवेक्षकों ने इसे गेम चेंजर करार दिया, जिन्होंने राज्य सरकार के कर्मचारियों के बीच समाजवादी पार्टी के समर्थन में बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की थी। 
पिछले यूपी विधानसभा चुनाव में हालांकि सपा को इस मुद्दे से कोई सफलता नहीं मिली। मुस्लिम वोटों की वजह से उसे अच्छी सीटें मिल गईं। हिन्दू मतदाताओं का झुकाव बीजेपी की तरफ बना रहा। यह भी कहा जा सकता है कि ओल्ड पेंशन योजना जैसे मूल मुद्दों की बजाय धार्मिक मुद्दे यूपी चुनाव में हावी रहे और उसकी वजह से बीजेपी ने ध्रुवीकरण कराया था। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान औरैया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भी ओपीएस लाने का वादा किया था। लेकिन इसके बावजूद सरकारी कर्मचारियों पर असर नहीं हुआ।
उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अनुसार करीब 10 लाख शिक्षक व कर्मचारी हैं जिन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। लेकिन इस वर्ग पर इस मुद्दे का कोई असर नहीं हुआ। वो धार्मिक आधार पर अभी भी बंटे हुए हैं और उसी हिसाब से वोट डालते हैं।
देश से और खबरें
बीजेपी शासित गुजरात और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में जहां कांग्रेस मुख्य विपक्ष है, वहीं आप भी पंजाब में अपनी हालिया जीत के बाद दोनों राज्यों में अपना कब्जा जमाने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें