कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने तंज करते हुए कहा है कि ऐसे समय जब छात्र एनईईटी और जेईई परीक्षा पर प्रधानमंत्री से कुछ सुनने की उम्मीद करते थे, उन्होंने उन्हें खिलौनों के बारे में बताया।
बता दें कि रविवार को 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने खिलौनों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बच्चों पर खिलौनों का पड़ने वाले असर, उनके शैक्षणिक महत्व और व्यवसाय की चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत खिलौना उद्योग को विकसित किया जा सकता है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'जेईई-एनईईटी परीक्षा देने वाले छात्र 'खिलौना पे चर्चा' के बदले 'परीक्षा पे चर्चा' सुनना चाहते थे।
लेकिन प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा था, 'खिलौने का अंतरराष्ट्रीय बाज़ार 7 लाख करोड़ रुपए का है, लेकिन भारत की बहुत ही छोटी हिस्सेदारी है।'
बता दें कि एनईईटी-जेईई परीक्षा एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। सितंबर में होने वाली JEE और NEET को फ़िलहाल टाल देने की माँग को लेकर छह राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इसके लिए पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र की ओर से सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल की गई है।
इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से 17 अगस्त के आदेश की समीक्षा की माँग की गई है, जिसमें कोर्ट ने परीक्षा कराने को हरी झंडी दी थी। याचिका में कहा गया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए सितंबर में होने वाली JEE और NEET को स्थगित कर दिया जाए।
अपनी राय बतायें