राहुल का तंज
नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के तहत रविवार को फिर एक बार अपनी बात रखी। राहुल गांधी ने इसी पर तंज करते हुए पूछा कि ‘राष्ट्रीय सुरक्षा की बात कब होगी?’कब होगी राष्ट्र रक्षा और सुरक्षा की बात?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2020
निशाने पर पवार?
एनडीटीवी ने राहुल गांधी के किसी निकट के आदमी के हवाले से दावा किया है कि उनका रविवार का ट्वीट दरअसल शरद पवार पर भी हमला है, जिनकी पार्टी के साथ महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस शामिल है।क्या कहा पवार ने?
शरद पवार ने रविवार को कहा कि 'यह नहीं भूलना चाहिए कि चीन ने 1962 में भारत के 45 हज़ार किलोमीटर के इलाक़े पर कब्जा कर लिया था और आज तक वह क्षेत्र चीनी कब्जे में ही है।' एनसीपी के नेता ने कहा,“
'यह नहीं भूलना चाहिए कि चीन ने 1962 में भारत के 45 हज़ार किलोमीटर के इलाक़े पर कब्जा कर लिया था और आज तक वह क्षेत्र चीनी कब्जे में ही है।'
शरद पवार, नेता, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
उन्होंने इसके आगे कहा, 'यदि इतनी बड़ी ज़मीन पर कब्जा कर लिया गया है तो इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।'
निशाने पर कांग्रेस?
बात साफ़ है, शरद पवार ने कांग्रेस पर हमला किया है। राहुल गांधी चीन के मुद्दे पर जिस तरह लगातार हमले कर रहे हैं, वैसे में शरद पवार का सवाल उठाना कि जब हम सरकार में थे, तब क्या हुआ था, एक तरह से कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला करना है।पवार ने 1962 की बात उठा कर और यह पूछ कर जब आप सत्ता में थे तो क्या हुआ था, प्रधानमंत्री का समर्थन ही किया है। उन्होंने इसके साथ ही राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा कर दिया।
अपनी राय बतायें