Manipur burns. EU Parliament discusses India’s internal matter.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 15, 2023
PM hasn’t said a word on either!
Meanwhile, Rafale gets him a ticket to the Bastille Day Parade.
'यह महज़ संयोग नहीं...'
बीजेपी ने राहुल गांधी के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह महज संयोग नहीं हो सकता कि राहुल गांधी के लंदन दौरे के तुरंत बाद ईयू संसद ने मणिपुर का मुद्दा उठाया।It can’t be a mere coincidence that EU Parliament proposed to debate the conflict in Manipur, which it has no business venturing into, soon after Rahul Gandhi visits the state. Lets look at the sequence of events.
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 15, 2023
Rahul Gandhi goes to London and seeks foreign intervention in… https://t.co/IeuViSGmRx pic.twitter.com/CCwdL7JvWz
यूरोपियन यूनियन की संसद का प्रस्ताव क्या है
उधर, पीएम मोदी की यात्रा से ठीक पहले, यूरोपीय संसद ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें भारत सरकार से मणिपुर में हिंसा को रोकने के लिए प्रयास तेज करने को कहा गया। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि यूरोपीय संघ द्वारा मणिपुर पर प्रस्ताव उसकी औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "भारत के आंतरिक मामलों में इस तरह का हस्तक्षेप अस्वीकार्य है और औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है।" बागची ने कहा कि "न्यायपालिका सहित सभी स्तरों पर भारतीय अधिकारी मणिपुर की स्थिति से अवगत हैं और शांति और सद्भाव तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठा रहे हैं। यूरोपीय संसद को सलाह दी जाती है कि वह अपने आंतरिक मुद्दों पर अपने समय का अधिक सदुपयोग करे।"पीएम मोदी ने कुछ नहीं कहाः पीएम मोदी अभी तक मणिपुर की हिंसा पर चुप हैं। हालांकि विपक्ष के प्रमुख नेता राहुल गांधी मणिपुर की यात्रा करके आ चुके हैं। पूरा विपक्ष प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहा है। लेकिन मणिपुर पर बिना कुछ बोले पीएम मोदी 13 जुलाई को फ्रांस चले गए थे।
अपनी राय बतायें