loader

तमिलनाडु में राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की चुनाव अधिकारियों ने तलाशी ली

चुनाव आयोग के उड़न दस्ते के अधिकारियों ने सोमवार 15 अप्रैल को तमिलनाडु के नीलगिरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ले जा रहे एक हेलिकॉप्टर की तलाशी। पीटीआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि हेलिकॉप्टर के नीलगिरी में उतरने के बाद उड़नदस्ते के अधिकारियों ने तलाशी ली।

यह घटना तब हुई जब राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र, केरल के वायनाड जा रहे थे। वहां उनके कई कार्यक्रम हैं, जिनमें रैलियां भी शामिल हैं। राहुल गांधी वायनाड से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 का लोकसभा चुनाव वो यहां से जीत चुके हैं।

ताजा ख़बरें
इस संबंध में पीटीआई और सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आये हैं। उनमें चुनाव आयोग के अधिकारियों को हेलिकॉप्टर के चप्पे-चप्पे की जांच करते देखा गया। देख कर लग रहा है कि जैसे वे कैश या अन्य किसी चीज की तलाश कर रहे हैं। तलाशी लिए जाने के समय राहुल गांधी वहां से दूर हट गए। इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है कि वो किस चीज की तलाश ले रहा था। वो यह भी नहीं कह सकता कि वो सुरक्षा जांच कर रहा था, क्योंकि चुनाव आयोग के पास सुरक्षा जांच का अधिकार नहीं है।
चुनाव आयोग लगातार विपक्ष के निशाने पर है। चुनाव में चुनाव आयुक्त से लेकर बाकी दोनों आयुक्तों की नियुक्ति केंद्र सरकार ने अपनी मर्जी से की है। दो आयुक्त तो पिछले दिनों ही नियुक्त किए गए हैं। सीएसडीएस और लोकनीति के ताजा सर्वे में बताया गया है कि आम जनता का भरोसा केंद्रीय चुनाव आयोग में कम हुआ है, जबकि चुनाव कराने की पूरी जिम्मेदारी उसी की है। ईवीएम मशीनों को लेकर चुनाव आयोग पर जन संगठन और विपक्ष लगातार सवाल उठा रहे हैं।
राहुल के हेलिकॉप्टर की तलाशी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। गीतवी यूजर ने लिखा है- तो मोदी के चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली (और कुछ नहीं मिला)।
वही ECI तमिलनाडु के लिए मोदी के विमान की तलाशी लेने में विफल रही, जिसके बाद भाजपा-आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ 4 करोड़ रुपये नकद रंगे हाथों पकड़े गए।

अर्जुन नामक यूजर ने लिखा- टारगेट 400 को ठीक से पाने के लिए ईसीआई मुख्यालय को अस्थायी रूप से दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में ट्रांसफर करने के लिए ईसीआई अधिकारी राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का निरीक्षण कर रहे हैं।

केरल, के सभी 20 लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केरल में रैलियां कर रहे हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें