चुनाव आयोग के उड़न दस्ते के अधिकारियों ने सोमवार 15 अप्रैल को तमिलनाडु के नीलगिरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ले जा रहे एक हेलिकॉप्टर की तलाशी। पीटीआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि हेलिकॉप्टर के नीलगिरी में उतरने के बाद उड़नदस्ते के अधिकारियों ने तलाशी ली।
BIG BREAKING 🚨
— Ankit Mayank (@mr_mayank) April 15, 2024
BJP & its close ally Election Commission hits another low.
ECI Officials conducted a search operation in Rahul Gandhi's chopper in Nilgiris today.
Shocking discoveries were also made during the search, as ECI found humbleness, empathy & Mohabbat Ki Dukkan in… pic.twitter.com/IElkulMOg5
यह घटना तब हुई जब राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र, केरल के वायनाड जा रहे थे। वहां उनके कई कार्यक्रम हैं, जिनमें रैलियां भी शामिल हैं। राहुल गांधी वायनाड से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 का लोकसभा चुनाव वो यहां से जीत चुके हैं।
चुनाव आयोग लगातार विपक्ष के निशाने पर है। चुनाव में चुनाव आयुक्त से लेकर बाकी दोनों आयुक्तों की नियुक्ति केंद्र सरकार ने अपनी मर्जी से की है। दो आयुक्त तो पिछले दिनों ही नियुक्त किए गए हैं। सीएसडीएस और लोकनीति के ताजा सर्वे में बताया गया है कि आम जनता का भरोसा केंद्रीय चुनाव आयोग में कम हुआ है, जबकि चुनाव कराने की पूरी जिम्मेदारी उसी की है। ईवीएम मशीनों को लेकर चुनाव आयोग पर जन संगठन और विपक्ष लगातार सवाल उठा रहे हैं।
So Modi's ECI searched Rahul Gandhi's helicopter (and found nothing)
— GeetV (@geetv79) April 15, 2024
The same ECI failed to search Modi's aircraft to Tamil Nadu, after which Rs 4 Cr in cash was caught red-handed with BJP-RSS workers.#ChowkidarChorHai pic.twitter.com/2oAVQgPfmRpic.twitter.com/fyX3BM3WDs
ECI officials inspecting Rahul Gandhi’s helicopter for temporarily shifting ECI headquarters to BJP office in Delhi for smooth operation of Target 400 pic.twitter.com/7Lh0zUicMC
— Arjun (@arjundsage1) April 15, 2024
केरल, के सभी 20 लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केरल में रैलियां कर रहे हैं।
अपनी राय बतायें