गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर कांग्रेस ने आज फिर नरेंद्र मोदी सरकार से सवाल पूछे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को #SpeakUpForOurJawans के तहत वीडियो संदेश जारी कर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
प्रधानमंत्री के इस बयान का जिक्र करते हुए कि भारत की सीमाओं में कोई घुसपैठ नहीं हुई है, सोनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के बयान के उलट विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्री बड़ी संख्या में चीनी सैनिकों की मौजूदगी और अनेकों बार चीनी घुसपैठ की चर्चा करते हैं।
सोनिया ने कहा, ‘हमारी फ़ौज़ के जनरल, रक्षा एक्सपर्ट एवं समाचार पत्र सैटेलाइट तसवीरें दिखाकर चीनी घुसपैठ की पुष्टि कर रहे हैं। देश जानना चाहता है कि प्रधानमंत्री के बयान के मुताबिक़, अगर चीन ने लद्दाख में हमारी सरज़मीं पर क़ब्ज़ा नहीं किया तो हमारे 20 सैनिकों की शहादत क्यों और कैसे हुई।’
सोनिया ने पूछा, ‘चीन की सेनाओं द्वारा गुस्ताख़ी करके लद्दाख इलाक़े में क़ब्ज़ा की गई हमारी सरज़मीं को मोदी सरकार कब और कैसे वापस लेगी।’
‘तीन जगह हमारी ज़मीन छीनी’
राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश मिलकर सेना और सरकार के साथ खड़ा है। राहुल ने भी प्रधानमंत्री मोदी के भारतीय सीमा में घुसपैठ न होने के बयान का उल्लेख किया और कहा, ‘सुनने में आ रहा है, आर्मी के रिटायर्ड जनरल कह रहे हैं, सैटेलाइट फ़ोटोग्राफ़्स में दिखाई दे रहा है, लद्दाख की जनता कह रही है कि चीन ने एक जगह नहीं, तीन जगह हमारी ज़मीन छीनी है।’
राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, आप को सच बोलना ही पड़ेगा, देश को बताना पड़ेगा, घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। अगर आप कहेंगे कि ज़मीन नहीं गई और सचमुच में ज़मीन गई है, तो चीन का फ़ायदा होगा, हमें मिलकर उससे लड़ना है और उसे उठाकर वापस फेंकना है, निकालना है।’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी पूछा था कि चीन ने हमारे निहत्थे जवानों को मारने की जुर्रत कैसे की? राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी ट्विटर पर घेरते हुए कई सवाल पूछे थे।
राहुल ने राजनाथ सिंह के लद्दाख में जवानों की शहादत पर दुख जताने वाले ट्वीट के जवाब में पूछा था, ‘अगर भारतीय जवानों का शहीद होना पीड़ादायक है तो आपने अपने ट्वीट में चीन का नाम क्यों नहीं लिया है। आपको सांत्वना व्यक्त करने में 2 दिन क्यों लगे? जब जवान शहीद हो रहे हैं तो आप चुनावी रैलियां क्यों कर रहे हैं।
अपनी राय बतायें