loader
वक्फ बिल के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन

वक्फ बिल के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन, समर्थन करने वाले भी पहुंचे

दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार 17 मार्च को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के नेतृत्व में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में विभिन्न मुस्लिम संगठनों, सामाजिक समूहों और विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया, जिसमें AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने इस बिल को "मुस्लिम विरोधी" और "संविधान के खिलाफ" करार देते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। दूसरी ओर, बीजेपी और हिंदू संगठनों ने इस प्रदर्शन को "वोट बैंक की राजनीति" और "सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश" बताकर इसका विरोध किया।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड  ने आरोप लगाया कि वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है और इसका मकसद वक्फ संपत्तियों और मस्जिदों पर सरकारी नियंत्रण करना है। बोर्ड के प्रवक्ता सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा, "यह बिल संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। सरकार वक्फ संपत्तियों को नष्ट करने की साजिश रच रही है।" प्रदर्शन में शामिल लोगों ने नारे लगाए और तख्तियां लहराईं, जिन पर "वक्फ बिल वापस लो" और "मुस्लिम अधिकारों की रक्षा करो" जैसे संदेश लिखे थे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

ताजा ख़बरें

यह प्रदर्शन ऐसे समय में हुआ है, जब संसद में वक्फ बिल को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी चल रही है। विपक्षी नेता, जैसे कांग्रेस के प्रमोद तिवारी और IUML के ई.टी. मुहम्मद बशीर, ने प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि यह बिल "लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करता है।" 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा, "हमारा काम विरोध करना है क्योंकि यह बिल असंवैधानिक है। यह बिल वक्फ की जायदाद को बचाने के लिए नहीं है, बल्कि वक्फ की जायदाद को खत्म करने के लिए लाया गया है। इसमें ऐसी धाराएं हैं जो कब्रिस्तान, खानकाह और दरगाह को मुसलमानों से छीन लेंगी।"

उन्होंने आगे कहा, "इनका इरादा खराब है और ये देश में दूरियां बढ़ाना चाहते हैं। हम कह रहे हैं कि हम विरोध करेंगे। अगर चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और नीतीश कुमार इसका समर्थन करेंगे, तो जनता उन्हें जिंदगी भर याद रखेगी।" ओवैसी ने इस बिल को मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला बताते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए और इसे संविधान के खिलाफ करार दिया। 

वक्फ बिल को लेकर चल रहा यह विवाद अभी थमने के आसार नहीं दिख रहे। AIMPLB ने घोषणा की है कि वह इस मुद्दे पर कानूनी और शांतिपूर्ण कदम उठाएगा, जबकि बीजेपी और हिंदू संगठन इसे राष्ट्रीय हित का मुद्दा बताकर अपना समर्थन जारी रखेंगे। दिल्ली में सोमवार का प्रदर्शन इस सियासी जंग का एक नया अध्याय साबित हुआ है, जिसका असर आने वाले दिनों में और गहरा सकता है।

बीजेपी का तीखा बयान

बीजेपी ने इस प्रदर्शन को "अराजकता फैलाने की कोशिश" करार दिया। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "वक्फ तो बहाना है, असल मकसद देश में दंगे भड़काना और वोट बैंक की दुकान चलाना है। AIMPLB और इसके समर्थक दल जैसे कांग्रेस, सपा और AIMIM मुस्लिम नागरिकों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने दावा किया कि यह बिल वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करेगा और गरीब मुस्लिम महिलाओं व बच्चों को लाभ पहुंचाएगा। बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा, "यह देश कानून से चलेगा, धमकियों से नहीं। प्रदर्शन करने वाले सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं, लेकिन सड़कों पर हंगामा करना गलत है।"

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने भी AIMPLB पर निशाना साधा और कहा, "यह संगठन भू-माफियाओं के इशारे पर नाच रहा है। वक्फ संपत्तियों को माफियाओं से मुक्त कर गरीबों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।"

देश से और खबरें

हिंदू संगठनों ने भी इस प्रदर्शन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने इसे "हिंदू भावनाओं का अपमान" बताया। विहिप के एक नेता ने कहा, "जब औरंगजेब जैसे शासकों की कब्र पर विवाद चल रहा है, तब वक्फ बिल का विरोध सांप्रदायिकता को बढ़ावा देगा।" 

इसी बीच, मेरठ से आए हिंदू कार्यकर्ता सचिन सिरोही ने जंतर-मंतर पर वक्फ बिल के समर्थन में अकेले प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, "यह सनातनियों का देश है। हम वक्फ बिल का समर्थन करते हैं और इसके लिए जान देने को तैयार हैं।" पुलिस ने उन्हें AIMPLB के प्रदर्शन स्थल पर जाने से रोका, जिसके बाद उन्होंने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा की।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें