loader
फ़ोटो क्रेडिट - @rahulgandhi

क्या फिर कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे राहुल?

राहुल गांधी को एक बार फिर कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग उठी है। दिल्ली में 23 जून को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका प्रस्ताव रखा। बताया जाता है कि कई वरिष्ठ नेताओं ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। सबसे अहम बात यह है कि बीते कुछ महीनों में अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव को कई बार खारिज कर चुके राहुल गांधी ने इस बार ऐसा नहीं किया है। 

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल ने जब पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया तो लाख मनाने और अनुनय-विनय के बाद भी वह दोबारा पद संभालने के लिए तैयार नहीं हुए। अध्यक्ष पद के लिए कई नेताओं का नाम चला लेकिन पार्टी शायद नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने में हिचक रही है या ऐसी भी ख़बरें आईं कि कोई नेता इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार ही नहीं हुआ। 

राहुल के न मानने पर सोनिया गांधी को अस्वस्थता के बावजूद अध्यक्ष की कुर्सी संभालनी पड़ी लेकिन वह अंतरिम अध्यक्ष के रूप में काम संभाल रही हैं और पार्टी के छोटे-बड़े नेता लगातार राहुल को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं।

लगातार दो लोकसभा चुनाव में हार से पस्त पड़ी कांग्रेस में पार्टी के वरिष्ठ नेता कई बार नेतृत्व के संकट का सवाल उठा चुके हैं। इनमें दिल्ली में दो बार सांसद रह चुके संदीप दीक्षित से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर तक शामिल हैं। 

नेहरू-गांधी परिवार पर निर्भरता 

सबसे बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस कब तक नेहरू-गांधी परिवार पर निर्भर रहेगी। पार्टी को अपने विरोधियों के इस आरोप का जवाब तो उन्हें देना ही होगा कि वह नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के व्यक्ति को अध्यक्ष नहीं बनाना चाहती। हालांकि पूर्व में इस परिवार से बाहर के कई लोगों को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है। इनमें बाबू जगजीवन राम से लेकर सीताराम केसरी और के.कामराज सहित कई और नाम शामिल हैं। 

लेकिन बीते कुछ सालों में बीजेपी नेताओं और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंशवाद का सवाल बार-बार उठाए जाने पर पार्टी नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को अध्यक्ष चुनकर इसका जवाब दे सकती है। हालांकि बीजेपी में वंशवादी नेताओं की एक लंबी बेल है लेकिन वह वंशवाद के नाम पर सिर्फ़ कांग्रेस को दोष देती है। 

ताज़ा ख़बरें

राज्य सरकारों व कांग्रेस इकाइयों पर संकट 

कर्नाटक से लेकर मध्य प्रदेश तक कांग्रेस या उसके नेतृत्व वाली सरकारों की विदाई हुई है। गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में विधायकों ने पार्टी को दग़ा दे दिया। ऐसे समय में निश्चित रूप से पार्टी हाईकमान की ओर नज़रें जाती हैं क्योंकि राजनीतिक मामलों में दिलचस्पी लेने वाले लोग अक़सर सवाल पूछते हैं कि विधायकों की लगातार भगदड़ के बाद भी हाईकमान नेताओं की बातों, उनकी परेशानियों को क्यों नहीं सुनता। 

जब स्थायी अध्यक्ष ही न हो तो पार्टी के लिए पसीना बहाने वाले या सोशल मीडिया पर भिड़ने वाले कार्यकर्ताओं को विपक्षी दलों द्वारा कांग्रेस में नेतृत्व संकट का सवाल उठाने पर चुप्पी साधने को मजबूर होना पड़ता है।
लोकसभा चुनाव में हार से निराश कांग्रेस के पास नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ हो रहे आंदोलनों के दौरान ख़ुद को लोगों के साथ खड़ा करने का अच्छा मौक़ा था। लेकिन कांग्रेस बहुत दमदार तरीक़े से मैदान में नहीं उतरी। हालांकि प्रियंका गांधी ने कुछ जगहों पर ज़मीन पर उतरकर सक्रियता दिखाने की कोशिश की। 

चुस्त दिखे राहुल 

आख़िरकार कोरोना संकट के दौरान राहुल गांधी ने सक्रियता बढ़ाई और इन दिनों वह कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से लेकर, लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों, व्यापारियों, आम लोगों को हुई परेशानी, भारत-चीन सीमा विवाद, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती क़ीमतों और जनता से जुड़े हर मुद्दे पर सोशल मीडिया पर ख़ासे सक्रिय हैं और मोदी सरकार पर सवालों की बमबारी कर रहे हैं। 

देश से और ख़बरें

पद संभाला तो कर पाएंगे कमाल?

अगर राहुल गांधी फिर से अध्यक्ष पद संभाल लेते हैं तो क्या वह निर्जीव पड़ी पार्टी में जान फूंक पाएंगे। क्या वह पार्टी की राज्य इकाइयों, जिला इकाइयों के नेताओं को पार्टी के फिर से ताक़तवर होने का भरोसा दिला पाएंगे। क्योंकि पार्टी के सत्ता में आने की आस हर कार्यकर्ता रखता है। 

देखना होगा कि राहुल गांधी फिर से अध्यक्ष का पद संभालते हैं तो क्या वह कांग्रेस में चल रही जोरदार भगदड़ को रोक पाएंगे। बीते छह सालों में कई दिग्गजों, धुरंधरों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। ऐसे में शहर व ब्लॉक की कांग्रेस इकाइयों में काम कर रहे कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा उठाने के साथ ही और कांग्रेस का स्वर्णिम समय दोबारा आने का उन्हें भरोसा दिलाने का काम भी राहुल को करना होगा। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें