loader

प्रशांत भूषण: तहलका अवमानना मामले में 10 सितंबर को होगी सुनवाई, दूसरी बेंच सुनेगी

जाने-माने वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण के तहलका अवमानना मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले को सुनवाई के लिए दूसरी बेंच के सामने भेजने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले में सुनवाई के लिए 10 सितंबर की तारीख़ तय की है। 

प्रशांत भूषण की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट की बेंच से कहा कि इस मामले में कई संवैधानिक प्रश्नों का जवाब तय होना ज़रूरी है। राजीव धवन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को अवमानना मामले में संविधान के अनुच्छेद 129 और 215 के तहत स्वत: संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की जो शक्ति मिली है क्या वो संविधान के अनुच्छेद 19 (अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता) और 21 (जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार) से अलग है। इसके साथ ही राजीव धवन ने 10 संवैधानिक प्रश्नों की एक सूची भी सुप्रीम कोर्ट को सौंपी। 

भूषण ने तहलका मैगजीन को 10 सितंबर को दिए एक इंटरव्यू में भारत के पिछले कुछ मुख्य न्यायाधीशों (सीजेआई) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। 

ताज़ा ख़बरें

सुप्रीम कोर्ट की बेंच में शामिल जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि वो 2 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं, उनके पास वक्त नहीं बचा है जिससे वो संवैधानिक प्रश्नों के ऊपर सुनवाई नहीं कर सकेंगे। बेहतर ये होगा कि मुख्य न्यायाधीश इन प्रश्नों के लिए नई बेंच का गठन करें। 

सीनियर एडवोकेट राजीव धवन ने कोर्ट से कहा कि ये मामला संविधान पीठ को सौंपा जाना चाहिए क्योंकि इस मामले में कई संवैधानिक प्रश्नों का निर्धारण होना आवश्यक है। 

तहलका के संपादक तरुण तेजपाल की तरफ से पेश होते हुए सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा, “ये महत्वपूर्ण प्रश्न का निर्धारण होना चाहिए कि आप (सुप्रीम कोर्ट) बड़े या कानून? हम आएंगे और जाएंगे लेकिन संस्था की गरिमा बरकरार रहनी चाहिए।’’ 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
विप्लव अवस्थी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें