कोरोना वायरस से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। कुछ वीडियो में महानगरों में काम-धंधा बंद होने के बाद गांवों की ओर लौट रहे लोग अपना दर्द बता रहे हैं। कुछ और वीडियो में पुलिसकर्मी गांव जा रहे इन लोगों को मुर्गा बनाते हुए दिखाई दिये हैं या उन पर लाठी फटकार रहे हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार लोगों से घरों में कैद रहने के लिये कह रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में कह चुके हैं कि 21 दिनों के लिये घर से निकलना भूल जाइये। लेकिन दिहाड़ी मजदूर जिनके पास महानगरों में रहने के लिये जगह नहीं है, अब काम भी नहीं रहा, ऐसे में वे अपने गांव की ओर चल पड़े हैं। लेकिन पुलिस को सरकार की ओर से हुक्म मिला है कि ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा एक भी इंसान सड़क पर नहीं दिखना चाहिए। ऐसे में पुलिस ज़्यादा सख़्त होकर अपना काम कर रही है।
संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा होने और इस वायरस की भयावहता को देखने के बाद भी जो लोग सड़कों पर निकल रहे हैं, ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस को क़ानून के मुताबिक़ कार्रवाई ज़रूर करनी चाहिए। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ऐसे लोगों पर बल प्रयोग कर रही है। लेकिन दिहाड़ी मजदूर, युवा लड़के जो नौकरियां करने अपने घरों से कोसों दूर गये हैं और अब किसी भी क़ीमत पर अपने गांव, अपने लोगों के बीच पहुंच जाना चाहते हैं, उन्हें पुलिस उकड़ू बैठकर आगे जाने को कह रही है, इसे क़तई जायज नहीं ठहराया जा सकता। नीचे दिख रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के बदायूं का है। ये लड़के ग्वालियर से पैदल आ रहे हैं लेकिन बदायूं में पुलिस उनसे घिसट-घिसट कर आगे जाने के लिये कह रही है।
THIS-Heartbreaking!
— Zeba Warsi (@Zebaism) March 26, 2020
Video from Badaun, UP
Poor boys who’re on foot from Gwalior, WERE MADE TO CRAWL by UP Police
Cops been asked to help distressed migrants, not ill treat them like this.
Many cops doing good work but this is unacceptable! @pranshumisraa #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/YPllyphTO7
लेकिन पुलिस का यही पहलू नहीं है। कई ऐसे वीडियो हैं, जिनमें पुलिस लोगों को खाना खिलाते, लोगों के घरों में राशन और दवा पहुंचाते दिखी है। संपूर्ण लॉकडाउन के हालात में पुलिस को सरकार के आदेश का पालन भी कड़ाई से करवाना है और लोगों की मुश्किलों को भी समझना है। अगर पुलिस कड़ी कार्रवाई न करे तो लोग लॉकडाउन के बीच भी बाहर घूमते मिलेंगे और अगर कड़ी कार्रवाई करे तो उसे आलोचना का शिकार होना पड़ेगा।
सलाम इन पुलिस वालों को जो ग़रीबों को खाना खिलाने में जुटे है @IPS_Association @UPGovt @dgpup @upiasasso @upiasasso @upiasasso pic.twitter.com/7KT71L5R3Y
— Sanjay sharma (@Editor__Sanjay) March 26, 2020
यह सही है कि भारत अपनी आज़ादी के बाद से अब तक के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। ऐसे में ज़रूरत इस बात है कि हम न ख़ुद धैर्य खोयें और न परेशान हों, साथ ही दूसरों को भी हौसला दें। तभी कोरोना जैसी महामारी जिसके सामने दुनिया के ताक़तवर देश तक घुटने टेक रहे हैं, उसे हरा सकेंगे।
अपनी राय बतायें