नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ चेन्नई में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने शुक्रवार रात को जमकर लाठीचार्ज किया है। चेन्नई के वाशरमैनपेट इलाक़े में नागरिकता क़ानून, एनआरसी और एनपीआर के ख़िलाफ़ इकट्ठा हुए हज़ारों लोग केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे थे। ख़बरों के मुताबिक़, हालात तब बिगड़ने शुरू हुए जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से जबरदस्ती हटाना शुरू किया। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई और पुलिस ने लाठीचार्ज करके वहां से लोगों को हटा दिया।
बताया गया है कि इस प्रदर्शन में कई संगठनों के लोग शामिल थे और बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया। पुलिस के लाठीचार्ज के बाद तमिलनाडु के कई इलाक़ों - मदुरै, ट्रिची और कोयंबटूर में लोग सड़कों पर उतर आये और पुलिस के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। चेन्नई में ही अलंदपुर, म्यालापोर, तंबारम और रेड हिल्स के इलाक़ों में लोगों ने पुलिस के लाठीचार्ज के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया।
चेन्नई के पुलिस आयुक्त ए.के. विश्वनाथन ने मुसलिम संगठनों से बात की। इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिये गये लोगों को छोड़ दिया। नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ तमिलनाडु में कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं।
बीजेपी और हिंदू संगठनों की ओर से एक ओर जहां नागरिकता क़ानून के समर्थन में रैलियां निकाली जा रही हैं वहीं दूसरी ओर इस क़ानून के विरोध में लोग लगातार एकजुट हो रहे हैं। इसे लेकर चेन्नई में पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।
अपनी राय बतायें