एक ओर बीजेपी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन धूमधाम और जोशो-खरोश के साथ मना रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई लोग ट्विटर पर #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस और #मोदी_आया_बेरोजगारी_लाया हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं। धड़ाधड़ ट्वीट होने के बाद मोदी आया बेरोजगारी लाया और राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ट्विटर पर ट्रेंडिंग में आ गया।
हालांकि इसके साथ ही बड़ी संख्या में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है और हैप्पी बर्थडे सर भी ट्रेंड कर रहा है।
बताना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाया गया है। इसे लेकर तमाम टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर भी खासी चर्चा है।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ता कई जगहों पर सफाई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं तो कई जगहों पर रक्तदान कैंप भी लगाए गए हैं। लेकिन इस सब के बीच जब ट्विटर पर बेरोजगारी से जुड़े हैशटैग ट्रेंड करने लगे तो लोगों का ध्यान इस ओर गया। बीते साल भी ऐसा ही हुआ था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मोदी रोजगार दो और जुमला दिवस ट्रेंड हुआ था।
इस साल राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस और मोदी आया बेरोजगारी लाया हैशटैग के साथ जो ट्वीट किए गए हैं उनमें से कई ट्वीट नीचे दिए गए हैं।
September 17 is special for India because it is the birthday of a PM who ruined India's youth power by making it jobless. #NationalUnemploymentDay#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस #मोदी_आया_बेरोजगारी_लाया pic.twitter.com/8opH0q5wOD
— विपिन सिंह🇮🇳 (@VipinSingh2405) September 17, 2022
Our youth need jobs.
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 17, 2022
Our youth need leadership.
Our youth need hope.#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस#NationalUnemploymentDay pic.twitter.com/0dfuSlUpJu
●भर्ती का नाम - SSC GD 2018
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) September 17, 2022
● फार्म आवेदन संख्या - 58 लाख
●प्रति फार्म फीस - 200
●मेडिकल फिट युवा - 1,09,000
●नियुक्ति पत्र मिला - केवल 54 हजार
●बाकी 55 हजार युवा 17माह से रोड़ पर
●85% अभ्यार्थी आयु सीमा पार
●विभाग में रिक्त कुल पद खाली -1,27,049 #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस pic.twitter.com/aerQxFEKcy
#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस#NationalUnemploymentDay#मोदी_आया_बेरोजगारी_लाया
— Manish Sharma (@jaimanmanish56) September 17, 2022
"Seth ji" has become worlds second richest man and unemployment data reached on its higher range... pic.twitter.com/P5jPdXDERC
Happy Birthday in advance modi ji#NationalUnemploymentDay#मोदी_आया_बेरोजगारी_लाया#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस pic.twitter.com/V6l14fR1Tc
— E.R.VINOD MEENA (@Vinodkarel) September 17, 2022
Jobs have become Jumla under this govt.
— Anupam | अनुपम (@AnupamConnects) September 17, 2022
After promising crores of jobs to the youth, in last 8 years Modi govt has even destroyed what already existed.
So, Modi's birthday is dedicated to the issue of UNEMPLOYMENT for third year in a row.#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस #JumlaDiwas pic.twitter.com/ZXE5LEFgBS
दो करोड़ नौकरियों का वादा
विपक्षी राजनीतिक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान उनके द्वारा किए गए वादों की याद दिलाते हैं। जिसमें युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का भी वादा था। बेरोजगारी को लेकर विपक्षी दलों के हमले से घिरी मोदी सरकार ने कुछ महीने पहले इस साल जून में कहा था कि सरकार अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को नौकरियां देगी।
इस साल जुलाई में मोदी सरकार ने संसद में बताया था कि साल 2014 के बाद से कुल 7.22 लाख नौकरियां दी गई जबकि 22 करोड़ से ज्यादा लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया। यानी हर साल एक लाख से भी कम करीब 90000 नौकरियां दी गई हैं। निश्चित रूप से नौकरियां देने का यह आंकड़ा हर साल 2 करोड़ रोजगार के वादे से बहुत कम है।
अब सवाल यह है कि जब सरकार पिछले 8 साल में खुद 7.22 लाख नौकरियां देने की बात कह चुकी है तो वह अगले डेढ़ साल में कैसे 10 लाख नौकरियां दे पाएगी।
कुछ महीने पहले हुए सीएसडीएस के ताजा सर्वे के मुताबिक देश में 80 फीसद जनता महंगाई के मुद्दे को लेकर मुखर है। ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार को महंगाई और बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दों पर काम करना होगा।
अपनी राय बतायें