02.05 P.M- मोदी ने कहा, ‘हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है। हमें सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास करना है। हमें अपने संकल्प और परिश्रम से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है। राम परिवर्तन के पक्षधर हैं। राम ने हमें कर्तव्य पालन की सीख दी है। राम ने हमें विरोध से निकलकर बोध और शोध का मार्ग दिखाया है। हमारा देश जितना ताक़तवर होगा, उतनी ही शांति बनी रहेगी।’
12.40 P.M- भूमि पूजन के दौरान चल रहे अनुष्ठान में 9 शिलाओं की पूजा की गई है। अनुष्ठान में वैदिक मंत्रोच्चार के जरिये धार्मिक कार्यक्रमों को संपन्न कराया जा रहा है।
12.15 P.M- राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग ले रहे हैं। उनके साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुजारी व अन्य लोग मंच पर मौजूद हैं।
12.04 P.M- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारिजात का पौधा लगाया।
12.00 P.M- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की पूजा कर रहे हैं।
11.56 A.M- हनुमानगढ़ी में पूजा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि परिसर पहुंच गए हैं।
11.45 A.M- प्रधानमंत्री का काफिला हनुमानगढ़ी पहुंचा। वहां उन्होंने मंदिर की परिक्रमा करने के बाद पूजा की।
#Ayodhya: As per tradition, Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Hanuman Garhi Temple before proceeding to Ram Janmabhoomi site. UP CM Yogi Adityanath also accompanying him.
— ANI (@ANI) August 5, 2020
Before 'Bhoomi Pujan', PM will plant a Parijat (night-flowering jasmine) sapling. pic.twitter.com/xjARmjWFf9
10:57 AM - स्वामी अवधेशानंद, स्वामी रामदेव, उमा भारती और चिदानंद महाराज कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
Uttar Pradesh: Yog Guru Ramdev, Swami Avdheshanand Giri, Chidanand Maharaj among other invitees at the Ram Janambhoomi site in #Ayodhya.#RamTemple pic.twitter.com/ImwPTeU7aL
— ANI (@ANI) August 5, 2020
प्रधानमंत्री के वहाँ क़रीब तीन घंटे तक रुकने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को लेकर पूरे अयोध्या में ज़बरदस्त तैयारियाँ की गई हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण की आशंकाओं के बीच कार्यक्रम के लिए विशिष्ट व दूसरे आमंत्रित लोगों की सूची छोटी ही रखी गई। रिपोर्टों में कहा गया है कि यह संख्या क़रीब पौने दो सौ की है। ऐसी सावधानियां इसलिए बरती जा रही हैं कि हाल ही में मंदिर के पुजारी सहित कई गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होने वाले थे लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण वह शामिल नहीं हो सके।
मंदिर आंदोलन का चेहरा रहे बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने कोरोना वायरस के कारण बनी ख़तरनाक स्थिति को देखते हुए वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया।
अपनी राय बतायें