प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मुंबई में होने वाले लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शरीक होने शिवाजी पार्क पहुंच गए हैं। लता के पार्थिव शरीर को उनके आवास पेड्डर रोड से शिवाजी पार्क लाया गया है। शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन भी अंतिम दर्शन करने पहुंचे। अन्य तमाम लोग मौके पर अंतिम दर्शन कर रहे हैं। शाहरुख को लता के पार्थिव शरीर के सामने दोनों हाथ उठाकर दुआ मांगते देखा गया। प्रधानमंत्री मोदी ने लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है, 'मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूँ। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई हैं जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियाँ उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज़ में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी।'
उनका अंतिम संस्कार आज शाम 6.30 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने दी है।
Will be leaving for Mumbai in some time to pay my last respects to Lata Didi.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2022
सरकार ने कहा है कि लता मंगेशकर की याद में और सम्मान में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा। महान गायक के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज दो दिनों तक आधा झुका रहेगा। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 6.30 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
दुनियाभर के करोड़ों प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाली सुरों की कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले 28 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं।
अपनी राय बतायें