पेट्रोल और डीजल की कीमत बुधवार को फिर से बढ़ गई है। दोनों की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। पिछले 9 दिन में ईंधन की कीमतों में 8 बार बढ़ोतरी हुई है और अब तक यह प्रति लीटर 5.60 रुपए हो चुकी है।
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 101.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.27 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि मुंबई में पेट्रोल 115.88 रुपए प्रति लीटर और डीजल 100.10 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमशः 84 और 85 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के अलावा कुछ दिन पहले एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो गया था। इसके अलावा इंडस्ट्री के लिए डीजल की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई थी।
अगर इसी तरह पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती रही तो आम आदमी पर महंगाई की और तगड़ी मार पड़ेगी। आम लोगों के बीच यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि आखिर पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ना कब बंद होगा और केंद्र व राज्य सरकारें उन्हें कब राहत देंगी।
पेट्रोल डीजल के महंगा होने के कारण पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए मुसीबतें और ज्यादा बढ़ गई हैं।
सड़क पर उतरेगी कांग्रेस
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ संसद में भी आवाज उठी है और कांग्रेस ने कहा है कि वह देशभर में 31 मार्च से विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान पार्टी देश भर में रैलियां और मार्च आयोजित करेगी।
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी और बढ़ सकती हैं क्योंकि इस वजह से कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते बीते कई महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए थे लेकिन अब लगातार इनकी कीमतें बढ़ रही हैं।
अपनी राय बतायें