चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
पठान फिल्म पर तमाम विवादों के बीच इसके अभी तक रिलीज हुए दो गाने सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं। पठान फिल्म का संगीत विशाल-शेखर की जोड़ी ने दिया है। विशाल का पूरा नाम विशाल ददलानी है। उन्होंने आज 22 दिसंबर को एक ट्वीट करके बेशरम रंग गाने के दस करोड़ व्यूज होने पर दर्शकों को बधाई दे डाली। लेकिन आज ही रिलीज हुआ दूसरा गाना महज 4 घंटे में 52 लाख व्यूज तक जा पहुंचा।
100M in 9 days. Trending at Number 1 everywhere. Thank you all. 🙏🏽🤘🏽#Pathaan #BesharamRang #JhoomeJoPathaan in 48 minutes. Hope you guys will love this one too. pic.twitter.com/NhccOEemqr
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) December 22, 2022
पठान फिल्म 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होगी। लेकिन उसके पहले गाने पर विवाद होने की वजह से फिल्म पर चर्चा पहले शुरू हो गई। फिल्म के मुख्य एक्टर शाहरुख खान को अब जान से मारने की धमकियां तक मिल रही हैं। कई बाबाओं ने फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों को फूंकने की धमकी तक दे डाली है। लेकिन फिल्म के संगीतकार विशाल ददलानी के आज के ट्वीट ने फिल्म के खिलाफ बॉलीवुड में भी बोल रहे लोगों की बोलती बंद कर दी है।
संगीतकार विशाल ददलानी ने आज सुबह बताया कि पहले गाने बेशरम रंग ने दस करोड़ व्यूज को छू लिया है। विशाल के इस ट्वीट की पुष्टि यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के यूट्यूब चैनल पर दिए गए आंकड़े ने भी की है। लेकिन सबसे उल्लेखनीय यह है कि आज 22 दिसंबर को पठान फिल्म का दूसरा गाना - झूमे जो पठान पूर्वाह्न 11 बजे रिलीज हुआ। इस रिपोर्ट को लिखे जाने के समय चार घंटे में इस गाने को 53 लाख लोग देख/सुन चुके थे। इससे पता चल रहा है कि दक्षिणपंथियों द्वारा इस फिल्म और इसके गाने के किए जा रहे विरोध का कोई असर नहीं पड़ा है। पठान फिल्म की संगीतकार जोड़ी के शेखर ने दूसरे गाने को ट्वीट किया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि झूमे जो पठान में गायक अरिजीत सिंह की आवाज गाने में सुनने लायक है। नीचे गाने का वीडियो देख/सुन सकते हैं, जिसे संगीतकार शेखर ने खुद ट्वीट किया है।
#JhoomeJoPathaan #Pathaan @yrf https://t.co/eaQmukVpBJ pic.twitter.com/erjRiIUcnv
— SHEYKHAR (@ShekharRavjiani) December 22, 2022
पठान के गाने का विरोध मध्य प्रदेश से शुरू हुआ था। एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सबसे पहले बेशरम रंग के दृश्य और भगवा पोशाक के खिलाफ बयान देकर विरोध किया। उन्होंने कहा है कि भगवा रंग का मजाक उड़ाया गया है। हालांकि उस गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण महज चंद सेकंड के लिए भगवा रंग की बिकनी में नजर आती हैं। बाद में नरोत्तम मिश्रा के बयान पर आधारित विवाद इतना बढ़ा कि कई और दक्षिणपंथी नेता सामने आए और उस फिल्म के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत का समर्थन किया।
भारत में इस फिल्म को लेकर अब दो पक्ष बन गए हैं। एक तरफ हिंदुत्व के कथित अपमान को मुद्दा बनाकर दक्षिणपंथी फिल्म के बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख के प्रशंसक इस विवाद को सिर्फ समय की बेवजह बर्बादी के तौर पर देख रहे हैं। तमाम फिल्मों में हीरोइनें बिकनी या फिर अलग-अलग रंग के कपड़े पहने नजर आई हैं। लेकिन तब दक्षिणपंथियों का हिंदुत्व और धर्म नहीं जागा।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें