न्यूज़ एंकर अर्णब गोस्वामी के साथ टोकाटोकी करने के मामले में कॉमेडियन कुनाल कामरा पर इंडिगो के प्रतिबंध लगाने के ख़िलाफ़ फ्लाइट में कुछ यात्रियों ने प्रदर्शन किया। यात्रियों ने हाथ में तख्तियाँ लेकर विरोध जताया। तख्तियों पर लिखा था- 'कुनाल कामरा पर इंडिगो के प्रतिबंध की हम निंदा करते हैं। #YouDivideWeMultiply'। उस फ़्लाइट पर मौजूद लोगों ने इसकी तसवीरें खींची और वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर डाले। ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह घटना दो दिन पहले यानी छह फ़रवरी को हुई।
कामरा पर क़रीब एक पखवाड़ा पहले इंडिगो ने छह महीने तक फ़्लाइट में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार द्वारा यह कहे जाने के बाद कि दूसरी एयरलाइन्स भी इंडिगो जैसे क़दम उठाएँगी, एयर इंडिया, स्पाइस जेट और गो एयर ने भी कामरा पर ऐसा ही प्रतिबंध लगा दिया है।
कुनाल कामरा पर इंडिगो द्वारा प्रतिबंध लगाने के मामले में उस फ़्लाइट के पायलट ने प्रबंधन से तीखे सवाल किए थे। इंडिगो के पायलट ने कहा कि कुनाल कामरा पर प्रतिबंध लगाने से पहले एयरलाइन प्रबंधन ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया था। पायलट ने इस मामले में इंडिगो प्रबंधन को पत्र लिखा था।
पायलट ने पत्र में लिखा था, 'मैं यह जानकर निराश था कि मेरी एयरलाइन ने इस मामले में पूरी तरह से सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर कार्रवाई की है, जिसमें पायलट-इन-कमांड के साथ कोई परामर्श नहीं है। मेरे नौ वर्षों के एयरलाइन उड़ान में यह कुछ अभूतपूर्व है।'
पायलट ने लिखा था कि हालाँकि कुनाल कामरा का व्यवहार अच्छा नहीं था, लेकिन लेवल-1 स्तर में गिने जाने वाले बेलगाम यात्री मानने योग्य भी नहीं था। उन्होंने यह भी लिखा कि उन्हें किसी भी तरह से घटनाओं को रिपोर्ट करने लायक नहीं लगा। इसके साथ ही पायलट ने इंडिगो से सफ़ाई माँगी है। उन्होंने पूछा है कि क्या मुझे बताया जाएगा कि हलचल करने वाले यात्रियों का अलग-अलग मायने निकाला जाना चाहिए जब मामले हाई प्रोफ़ाइल से जुड़ा हो?
सूत्रों के हवाले से रिपोर्टों में भी कहा गया है कि नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार, ऐसी किसी घटना की शिकायत पर एक आंतरिक कमिटी ज़रूर बनाई जानी चाहिए और 30 दिन के अंदर जाँच होनी चाहिए। इसके फ़ैसले के ख़िलाफ़ नागरिक उड्डयन मंत्रालय और कोर्ट में अपील भी की जा सकती है। इस पर भी यात्री पर सिर्फ़ 30 दिन का अस्थायी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
डीजीसीए के ट्विटर हैंडल पर सफ़ाई दी गई है कि इस केस को आंतरिक कमिटी के पास भेजा जाएगा जो 30 दिन के अंदर आख़िरी निर्णय देगा।
कामरा ने बाद में इंडिगो के ख़िलाफ़ 25 लाख रुपये की मानहानि का दावा ठोका है। उन्होंने विस्तारा एयरलाइन से उड़ान भरने की तसवीर भी डाली थी, विस्तारा ने उन पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। बाद में फ़िल्म मेकर अनुराग कश्यप ने भी एक ट्वीट कर कहा था कि मैं कामरा का समर्थन देने के लिए इंडिगो की फ़्लाइट से नहीं जाऊँगा, बल्कि विस्तारा की फ़्लाइट से जाऊँगा।
No @IndiGo6E .. on @airvistara .. in solidarity with @kunalkamra88 pic.twitter.com/HagCufQf34
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 3, 2020
इस बीच एक ऐसा भी मामला आया था जिसमें कुनाल कामरा नाम के एक दूसरे व्यक्ति को एयर इंडिया ने टिकट रद्द कर दिया। हालाँकि बाद में इसकी सच्चाई सामने आने पर उनको दुबारा टिकट दिया गया और वह फ़्लाइट से उड़ान भर सके। इस बीच कामरा ने एक एयर इंडिया से जुड़ी तसवीर को भी ट्वीट किया था। इस तसवीर में एक सीट पर चस्पा काग़ज़ में लिखा हुआ है- 'शर्म करो। एयर इंडिया। हम कुनाल कामरा के साथ हैं।'
Ek aur dost ko salaam... pic.twitter.com/DTM1oCkoj7
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) February 1, 2020
बता दें कि जब कामरा ने जब अर्णब गोस्वामी से सवाल पूछा था तो इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। कामरा ने लिखा था, ‘लखनऊ जा रही फ़्लाइट में पत्रकार अर्णब गोस्वामी से मुलाक़ात हुई और मैंने उनसे बातचीत करने का आग्रह किया। पहले उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की कि वह किसी से फ़ोन पर बात कर रहे हैं और मैं उनके कथित फ़ोन कॉल के ख़त्म होने का इंतज़ार करता रहा। मैंने उनसे उनकी पत्रकारिता को लेकर सवाल पूछे लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया और मुझे मानसिक रूप से अस्थिर बताया।’
वीडियो में सुनाई दे रहा है कि इस दौरान कामरा अर्णब को डरपोक कहते रहे। उन्होंने कहा, ‘अर्णब मैं टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य हूँ। आपको इस बात को तय करना चाहिए कि देश नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है। आपको राहुल गाँधी के वशंवाद के ख़िलाफ़ लड़ना चाहिए जिसे मैं सपोर्ट करता हूं।’ इस दौरान कामरा अर्णब से कई बार पूछते हैं, ‘तुम कायर हो या पत्रकार हो। तुम कौन हो, मैं तुम्हारे जवाब के इंतजार में हूँ।’
कामरा ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा, ‘इस दौरान अर्णब अपने लैपटॉप पर कुछ देख रहे थे और उन्होंने मुझसे बात नहीं की। तब मैंने वही किया जो रिपब्लिक टीवी के पत्रकार लोगों के साथ उनकी प्राइवेट या पब्लिक लाइफ़ में करते हैं। मुझे इस पर कोई पछतावा नहीं है, कोई दुख नहीं है।’
कामरा ने लिखा, ‘20 सेकेंड बाद मैं अपनी सीट पर वापस आ गया और मैंने इसके लिये सारे क्रू मेंबर्स और दोनों पायलट से माफ़ी माँगी। मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ ग़लत किया है। मैं सारे यात्रियों से माफ़ी मांगता हूं सिर्फ़ एक के।’ कामरा ने आगे लिखा कि उन्होंने यह सब अपने हीरो रोहित वेमुला और उनकी माँ के लिये किया है।
अपनी राय बतायें