कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में चेयर पर फेंके कागज़ और काले कपडे.#Parliament #Loksabha pic.twitter.com/RPhkauLSn8
— रौशन कुमार -Roshan kumar (@Roshan_FD) March 28, 2023
करूर से कांग्रेस सांसद जोथिमनी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पार्टी नेता राहुल गांधी की सदन से अयोग्यता पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया। लेकिन उस पर चर्चा की अनुमति नहीं मिली।
मानहानि के मामले में सजा के बाद लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के कुछ दिनों बाद, राहुल गांधी को 30 दिनों के भीतर अपना आधिकारिक बंगला खाली करने का भी नोटिस दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल को तुगलक लेन बंगला खाली करने का नोटिस बीजेपी सांसद सी आर पाटिल की अध्यक्षता वाली लोकसभा की सदन समिति ने दिया था।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया और राहुल गांधी से अपने 'मोदी सरनेम' वाले बयान पर माफी मांगने की मांग की।
अपनी राय बतायें