लोकसभा की कार्यवाही 27 जुलाई को शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मुद्दे पर तख्तियां दिखाने के साथ-साथ नारे लगाना शुरू कर दिया। स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की मर्यादा बनाए रखने को कहा और उन्हें फटकार भी लगाई। जब नारेबाजी बढ़ गई तो स्पीकर ने कहा कि वो इस तरह संसद नहीं चला सकते और लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी। विपक्ष के अधिकांश सांसद आज काले कपड़े पहन कर आए हैं।
#WATCH | NDA MPs chant "Modi, Modi" in Rajya Sabha as EAM Dr S Jaishankar makes a statement on the latest developments in India's Foreign Policy. To counter this, INDIA alliance MPs chant "INDIA, INDIA." pic.twitter.com/REJgfm50h2
— ANI (@ANI) July 27, 2023
अपनी राय बतायें