loader
संसद के दोनों सदनों का दृश्य।

संसद में फिर हंगामा, स्पीकर पर कागज फेंके गए, काले कपड़ों में पहुंचे सांसद

संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी के मुद्दे पर संसद शुरू होते ही जबरस्त हंगामा हुआ। अपनी नोटिसों पर चर्चा कराने की मांग को लेकर काले कपड़े पहने कांग्रेस सांसदों ने पहले नारेबाजी को तो स्पीकर ने चर्चा कराने से मना कर दिया। इस पर कुछ कांग्रेस सांसदों ने आसन पर कागजात फेंके। स्पीकर ओम बिड़ला ने कुछ सेकंड बाद ही शाम 4 बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दिया। ऐसा ही नजारा राज्यसभा में था। वहां भी सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सरकार आज कई बिल पास कराने की फिराक में थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

दोनों सदन स्थगित होने के बाद विपक्षी सांसद बाहर गए औऱ उन्होंने विरोध मार्च निकाला। जिसमें अडानी और मोदी के रिश्तों को लेकर जमकर नारेबाजी की। ऊपर वीडियो देखिए।
राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित किए जाने पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी काली साड़ी में संसद पहुंचीं। फोटो देखिए-
Parliament logjam continue even third week, congress mp wearing black bands - Satya Hindi
सोनिया गांधी सोमवार को संसद के बाहर।

संसद के दोनों सदनों में आज हंगामे के पूरे आसार सुबह से ही थे। संसद के बाहर भी राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस आज सोमवार को भी प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस सांसदों को पार्टी ने निर्देश दिया था कि वे काली पट्टी बांधकर संसद में पहुंचे। जिसका उन्होंने पालन किया। कांग्रेस समेत कई विपक्षी सांसदों ने आज भी राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य किए जाने और अडानी के खिलाफ जेपीसी जांच की मांग पर चर्चा को लेकर नोटिस दिए थे। 

संसद में बजट सत्र का दूसरा हिस्सा दो हफ्ते से बिना चर्चा के ठप है। बीजेपी ने राहुल गांधी से उनके लंदन भाषण के लिए माफी की मांग करती रही और संसद ठप होती रही। राहुल गांधी अब वायनाड से सांसद नहीं रहे तो देखना है कि बीजेपी का रुख आज क्या रहता है। 

ताजा ख़बरें
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि अडानी मुद्दे और राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कांग्रेस सांसद केंद्र के खिलाफ अपना विरोध आज तेज करेंगे। समान विचारधारा वाले विपक्षी नेताओं की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में बुलाई गई। इसमें राहुल और अडानी मुद्दे को संसद में उठाने पर रणनीति बनाई गई। इस बैठक में ममता बनर्जी की टीएमसी ने भी आज हिस्सा लिया। अभी तक टीएमसी का स्टैंड सभी पार्टियों से अलग था और वो विपक्षी सांसदों की बैठक में शामिल नहीं हो रही थी। 

बैठक से पहले खड़गे ने कहा कि मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इसका (विपक्षी एकता) समर्थन किया। इसलिए मैंने कल रविवार को सभी को धन्यवाद दिया और आज भी धन्यवाद देता हूं। हम लोकतंत्र और संविधान की रक्षा और लोगों की रक्षा के लिए आगे आने वाले किसी भी व्यक्ति का स्वागत करते हैं। हमें समर्थन देने वाले लोगों का हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं। 

लोकसभा और राज्यसभा दोनों के कांग्रेस सांसद आज सुबह 10.30 बजे संसद में कांग्रेस संसदीय दल के कार्यालय में अलग से मिलेंगे। वहां सदन की रणनीति पर चर्चा होगी। इस बीच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने राहुल गांधी की अयोग्यता पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने राज्यसभा के नियम 267 के तहत "अडानी समूह के व्यावसायिक हितों को बढ़ावा देने में सरकार की भूमिका की जांच करने के लिए एक जेपीसी गठित करने की आवश्यकता ..." पर चर्चा करने के लिए बिजनेस नोटिस का निलंबन दिया।

टीएमसी आज विपक्ष की बैठक में शामिल होगी। सूत्रों ने कहा कि इसके बाद संसद में उनके कार्यालय में उनकी अपनी बैठक होगी। टीएमसी सांसद भी आज काली पट्टी बांधकर संसद में जा सकते हैं।

देश से और खबरें
बता दें कि मानहानि के एक मामले में सूरत की स्थानीय अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी लेकिन उसने अपील के लिए सजा को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया था। 24 मार्च को लोकसभा के स्पीकर ने राहुल को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया। महत्वपूर्ण यह है कि मात्र एक महीने में इस मानहानि के इस मामले की सुनवाई हुई और कोर्ट ने आनन फानन फैसला सुना दिया। राहुल के साथ हुई नाइंसाफी के खिलाफ पूरी पार्टी राहुल गांधी के साथ खड़ी हो गई। पार्टी ने कल 26 मार्च को राजघाट पर इसके खिलाफ सत्याग्रह किया। सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री को कायर और अहंकारी तक कहा।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें