भारत ने गिराए थे बम
बता दें कि मंगलवार को भारतीय वायुसेना की ओर से आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के पाकिस्तान स्थित ठिकानों पर बमबारी की गई थी। भारत ने दावा किया था कि इसमें जैश के कमांडर, ट्रेनर और कई आतंकी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग के इंचार्ज मेजर जनरल आसिफ़ गफ़ूर ने मंगलवार को धमकी दी थी कि पाकिस्तान इसका जोरदार जवाब देगा।पाक ने ग़ैर-सैनिक ठिकानों पर गिराए बम
मेजर जनरल आसिफ़ गफ़ूर ने दावा किया कि बुधवार की सुबह छह भारतीय ठिकानों को निशाने पर लिया गया। गफ़ूर ने कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना के विमानों ने जानबूझ कर खुली जगहों पर बम गिराए ताकि लोगों की मौत न हो। गफ़ूर ने कहा, 'हमारा मक़सद सिर्फ़ यह बताना था कि हम भारत को रोकने में सक्षम हैं। पाकिस्तान ने भारत में ग़ैर-सैनिक ठिकानों पर बम गिराए हैं।'
गफ़ूर ने यह भी कहा कि दो भारतीय विमान पाकिस्तानी सीमा में घुसे, इस पर हमने उन्हें रोका। पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई के बाद एक विमान भारतीय सीमा में और दूसरा पाकिस्तानी सीमा में गिरा।
अपनी राय बतायें