बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने पाकिस्तानी सेना को अलर्ट रहने के लिए कहा है। साथ ही लोगों से कहा है कि वे किसी भी घटना के लिए तैयार रहें।
जवाब देगी पाक वायु सेना
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा था कि पाकिस्तान की वायु सेना भारत को जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है और वह जवाब देगी भी। उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया था कि बालाकोट में किसी तरह का कोई कैम्प था।पाक के विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान शांतिप्रिय देश है लेकिन हम अपनी क़ौम को मायूस नहीं होने देंगे।
भारत को देंगे क़रारा जवाब
पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भी ट्वीट कर कहा कि स्थान और जगह चुन कर भारत को क़रारा जवाब दिया जाएगा। परिषद ने कहा कि सेना और आम जनता हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है।
Forum strongly rejected Indian claim of targeting an alleged terrorist camp near Balakot and the claim of heavy casualties. Once again Indian government has resorted to a self serving, reckless and fictitious claim. pic.twitter.com/zMQsukHGj9
— Prime Minister's Office, Pakistan (@PakPMO) February 26, 2019
अपनी राय बतायें