बांग्लादेश भारत पर शेख हसीना को सौंपने का दबाव बढ़ता जा रहा है। लेकिन दोनों देशों के बीच संधि की जो पुरानी शर्तें हैं, उसके मुताबिक भारत बाध्य नहीं है कि वो हसीना को सौंपे। लेकिन इससे संबंध तो बिगड़ेंगे ही। कुल मिलाकर भारत के लिए मामला पेचीदा है। उस संधि की क्या शर्तें थीं और उसमें राजनीतिक लोगों को सौंपने की बात थी या नहीं, जानिएः