चुनाव आयोग को लेकर एक बड़ी खबर ये है कि वो बुधवार को जागा और उसके बाद कांग्रेस-भाजपा को नोटिस देते हुए निर्देश दिए कि वो अपने स्टार प्रचारकों से कहे कि वे संयमित भाषा बोलें। धार्मिक और साम्प्रदायिक भाषण न दें। मतदान के अब सिर्फ दो चरण बाकी है। इतना पहले आयोग का नींद खुलना बड़ी खबर ही मानी जाएगी। क्योंकि अभी तक साम्प्रदायिक भाषणों का जो रेकॉर्ड टूटा है, चुनाव आयोग ने उनका संज्ञान तक नहीं लिया। ईवीएम पर तमाम तरह के विवादों में घिरा चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत को ऊपर-नीचे करने, हर मतदान बूथ का आंकड़ा जारी न करने पर भी तीखी आलोचना का सामना कर रहा है। जानिए बुधवार को क्या हुआः