पूजा स्थल अधिनियम 1991 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुआई में एक बेंच 12 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई करेगी। देशभर में हिन्दू पक्ष की ओर से मस्जिदों के नीचे मंदिर तलाशे जा रहे हैं, सर्वे कराने के लिए याचिकाएं दायर की जा रही हैं। ऐसे ही एक सर्वे के दौरान संभल में हाल ही में हिंसा भी हुई थी, जिसमें 4 मुस्लिम युवक मारे गए। देशभर में ऐसे मुकदमों पर चिन्ता जताई जा रही है। जानिए पूरा मामलाः