गोवा बार विवाद से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पीछा नहीं छूट रहा। हालांकि रविवार को उन्होंने तीन कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेजा है, जबकि कांग्रेस ने एक वीडियो वायरल करते हुए बताया कि किस तरह उस होटल के नाम में बार शब्द को छिपा लिया गया। इस बार का लाइसेंस किसी और शख्स को मिला था, जो अब मृत है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि यह बार ईरानी की बेटी चलाती है।