अमेरिकी नागरिक और अलगाववादी सिख नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की कोशिश की साजिश का आरोप भारतीय एजेंटों पर है। एक भारतीय नागरिक अमेरिका के कब्जे में है। अमेरिकी अदालत से भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को नोटिस जारी हो चुका है। भारतीय जांच टीम अमेरिका में अब इस मामले की जांच करने पहुंच गई है। इसी तरह का आरोप कनाडा में भी है। वहां एक सिख अलगाववादी नेता और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई। इस पर भारत-कनाडा में तनातनी फिर से बढ़ गई है।