भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कल गुरुवार को खुलेआम संसद के अंदर एक सांसद को टारगेट कर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उनके शब्द हेट स्पीच यानी नफरत फैलाने वाली भाषा के तहत आते हैं। संसद टीवी पर भाजपा सांसद बिधूड़ी का बयान मौजूद है और अब सोशल मीडिया पर वायरल है। देशभर में प्रतिक्रिया हो रही है। भाजपा सांसद के खिलाफ हेट स्पीच का केस दर्ज करने की मांग हो रही है।