लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक को बुधवार को पास किया जा चुका है। इस विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने साफ कर दिया कि इसमें एससी, एसटी और ओबीसी सब कोटा बढ़ाया जाए, तभी इसे मंजूर किया जाए। राज्यसभा में भी विपक्ष का रुख इसी तरह का है।