महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में जेल से ईडी डायरेक्टर को लिखे पत्र में असीम दास ने कहा कि उसे फंसाया जा रहा है। उसने किसी भी नेता को कोई पैसा देने से इनकार किया है। हालांकि पहले उसने आरोप लगाया था कि उसने कथित तौर पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए थे। इस बीच महाराष्ट्र में महादेव ऐप मामले में एफआईआर दर्ज कर मामला एसआईटी को सौंप दिया गया है।