केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर आरोप लगाया है कि वो दो वर्षों से तमाम बिलों पर कुंडली मारकर बैठे हैं। लेकिन आरिफ अकेले राज्यपाल नहीं हैं जो विवादों में हैं। अभी तक तीन गवर्नरों के मामले अदालत में पहुंच चुके हैं। इसके अलावा भी कई राज्यपाल विपक्षी शासित राज्यों की सरकारों पर नकेल कसते रहते हैं। आरोप है कि केंद्र सरकार राज्यपालों का इस्तेमाल एक औजार के रूप में विपक्षी राज्यों के खिलाफ कर रही है।