loader

पीएम केअर्स फ़ंड में ऐसा क्या राज छुपा है कि सरकार इस पर कोई बात नहीं होने देती?

आख़िर पीएम केअर्स फ़ंड में ऐसा क्या राज छुपा है, जिसकी वजह से नरेंद्र मोदी सरकार किसी कीमत पर इस पर कोई बहस या बातचीत नहीं होने देना चाहती है?
केंद्र सरकार ने पीएम केअर्स फंड पर तो कोई जानकारी नहीं ही दी है, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी उन दूसरे तमाम मुद्दों पर भी बात नहीं होने देना चाहती है, जिससे पीएम केअर्स फ़ंड प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से भी जुड़ा हुआ हो।
देश से और खबरें

क्या है पीएम केअर्स?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए संसाधन जुटाने के मक़सद से पीएम केअर्स फंड का गठन किया था। उसी समय से यह विवादों के घेरे में है। उस समय भी यह सवाल उठा कि जब प्रधानमंत्री राहत कोष पहले से है तो इस नए कोष की क्या ज़रूरत है। 

विवाद पर विवाद

गठन के बाद ज़ोरदार विवाद तब हुआ जब सरकार ने कहा कि इस फंड का ऑडिट नियंत्रण व महालेखाकार यानी सीएजी नहीं कर सकता क्योंकि यह उसके तहत नहीं आता है।
इसके बाद सरकार ने एक के बाद एक कई आरटीआई आवेदनों को खारिज करते हुए साफ़ शब्दों में कह दिया कि वह इस फंड के बारे में कुछ भी बताने को बाध्य नहीं है।
सवाल यह उठा कि इस कोष में कितने पैसे आए, कहाँ से आए और उसका क्या हुआ, यह जानने का हक़ देश की जनता को क्यों नहीं है, पर सरकार ने इसे नहीं माना।

चीनी पैसा!

लेकिन पीएम केअर्स फंड पर विवाद इस पर भी नहीं रुका। कांग्रेस पार्टी ने यह आरोप लगाया कि जिन चीनी कंपनियों के ख़िलाफ़ बीजेपी ने पूरे देश में माहौल बना दिया है और उसके बॉयकॉट की बात कर रही है, उन्हें से इसे पीएम केअर्स फंड में पैसे भी लिए हैं। सरकार ने इस आरोप का खंडन नहीं किया। 

लेकिन वह सवाल तो बना ही रहा कि पीएम केअर्स फंड लेकर इतनी गोपनीयता क्यों है?

क्या हुआ पीएसी की बैठक में?

ताज़ा मिसाल संसद की लोक लेखा समिति (पब्लिक अकाउंट्स कमिटी) की बैठक है, जिसमें बीजेपी सांसदों ने उस कोरोना महामारी पर भी बात नहीं होने दी, जिसकी चपेट में पूरा देश है, जिससे भारत में 8 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं। मेसाच्युसेट्स इंस्टीच्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी ने कहा है कि भारत की स्थिति पूरी दुनिया में सबसे बुरी हो सकती है और यहाँ रोज़ाना 2.87 लाख लोग प्रतिदिन प्रभावित हो सकते हैं।
बीजेपी ने पीएसी की बैठक में इस पर बात नहीं होने दी, हालांकि सरकार दावा करती रहती है कि उसने कोरोना रोकथाम में बहुत ही अच्छा काम किया है।

कोरोना पर भी चर्चा नहीं?

लोक लेखा समिति के प्रमुख कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी हैं, जो पश्चिम बंगाल से चुन कर आए हैं। वह और विपक्ष के दूसरे सदस्य चाहते थे कि कोरोना रोकथाम पर सरकार की भूमिका पर चर्चा हो। पर बीजेपी के लोगों ने इसका विरोध किया।
बीजू जनता दल के भर्तृहरि महताब ने बीजेपी का समर्थन किया, डीएमके के टी. आर. बालू ने भी बीजेपी का ही साथ दिया। पर्यवेक्षकों का कहना है कि इसकी वजह बीजेपी का यह डर है कि जब कोरोना रोकथाम पर बात होगी तो पीएम केअर्स फ़ंड पर भी बात हो सकती है। 

अध्यक्ष की एक न चली!इस बैठक में अधीर रंजन चौधरी ने पीएम केअर्स फंड पर भी बहस चाही, जिसका बीजेपी ने ज़ोरदार विरोध किया। 
बीजेपी सांसद भूपेंदर यादव ने तर्क दिया कि पीएम केअर्स फंड संसद से संचालित नहीं होता है, इसलिए इस पर संसद या उसकी किसी समिति में बात नहीं की जा सकती है।
पीएसी अध्यक्ष चौधरी ने समिति के सदस्यों से अपील की कि वे पार्टी से ऊपर उठा कर सोचें और देश की ज़रूरतों और उसकी समस्याओं पर ध्यान दें। 

कोरोना रोकथाम के लिए उठाए गए कदम लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद पीएसी की यह पहली बैठक थी। यह समझा जाता था कि इस बैठक में कोरोना और उसके रोकथाम के उपायों और भविष्य की सरकारी योजनाओं पर विस्तार से बात होगी। पर बीजेपी के सदस्यों ने ऐसा नहीं होने दिया। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

इंडिया गठबंधन से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें