भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के एक बयान को लेकर बवाल हो गया है। 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने कहा है कि 'मुझे विश्व कप के लिए आमंत्रित नहीं किया गया'। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई। विपक्षी दलों के नेताओं ने पूछा है कि क्या कपिल देव को महिला पहलवानों का साथ देने की सज़ा दी जा रही है?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य और बेहद घटियापन है कि कपिल देव को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल के लिए क्रिकेट प्रतिष्ठान द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, 'बेदी की तरह, कपिल देव भी अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं और वह कुछ महीने पहले आंदोलनकारी महिला पहलवानों के समर्थन में खुलकर सामने आए थे।'
It is simply unacceptable & extremely petty that Kapil Dev was not invited by the cricket establishment for the World Cup final in Ahmedabad. Like Bedi, Kapil Dev is known to speak his mind, and he did come out openly in support of the agitating women wrestlers a few months back.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 19, 2023
बता दें कि कपिल देव ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों का समर्थन किया था। कपिल देव ने उन पहलवानों के समर्थन में इंस्टा स्टोरी साझा की थी जिसमें उन्होंने महिला पहलवानों की तस्वीर साझा करते हुए सवाल किया था, ‘क्या इन्हें कभी न्याय मिल पाएगा?’
कपिल देव की अगुवाई में सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ, के श्रीकांत, सैयद किरमानी, यशपाल शर्मा, मदन लाल, बलविंदर सिंह संधू, संदीप पाटिल, कीर्ति आजाद और रोजर बिन्नी जैसे दिग्गजों ने महिला पहलवानों का समर्थन करते हुए उनसे मेडल को गंगा में नहीं बहाने का आग्रह किया था। उन्होंने बयान में कहा था, ‘पहलवानों के साथ जो हुआ वो गलत हुआ। उन्होंने देश का मान दुनियाभर में बढ़ाया है। उनकी बात को लेकर सरकार जल्द कोई फैसला करे। हम पहलवानों से आग्रह करते हैं कि वे इस मामले में जल्दबाजी में कोई फ़ैसला न लें। उम्मीद है कि पहलवानों की बात सरकार द्वारा सुनी जाएगी।’
इसी मामले का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा ने पूछा है कि 'क्या कपिल देव जी को महिला पहलवानों का साथ देने की सज़ा दी जा रही है? भारत को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले लेजेंडरी कप्तान का अपमान क्यों?'
अद्वैद नाम के यूज़र ने ट्वीट किया है, 'कपिल देव महिला पहलवानों के लिए आवाज़ उठाने वाले पहले खिलाड़ियों में से एक थे। और कल उन्हें नहीं बल्कि एक फिल्म में उनका किरदार निभाने वाले अभिनेता को बुलाया गया था। अविश्वसनीय अहंकार और घटियापन।'
Kapil Dev was one of the first sportspersons to raise his voice for women wrestlers.
— Advaid അദ്വൈത് (@Advaidism) November 20, 2023
And yesterday, he was not invited, but the actor who played his role in a movie was invited.
Unbelievable arrogance and pettiness. pic.twitter.com/1DtRV1f5ww
Pic 1 : Kapil Dev not invited ❌
— Aishe (ঐশী) (@aishe_ghosh) November 20, 2023
Pic 2 : The person who played the role of Kapil Dev invited ✅
Can you just see the priorities ? pic.twitter.com/spO5GirKeP
Ye waale Kapil Dev ko nahi bulaana tha beta pic.twitter.com/jYoLYlpIkN
— Sagar (@sagarcasm) November 19, 2023
India's legendary cricketer Kapil Dev was not invited to World Cup final match. The cricket icon has been insulted brazenly, India has been humiliated...What a big shame ? BCCI, ICC should explain to the world whether they did so under pressure from rulling party of india? They… pic.twitter.com/a3gxLSo89G
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 20, 2023
उनकी यह प्रतिक्रिया तब आई है जब कपिल देव ने एक सवाल के जवाब में बयान दिया। टीवी पर एक कार्यक्रम में उनसे पूछा गया था कि वह फाइनल मुक़ाबले में क्यों नहीं गये, वहाँ तो उनका सम्मान होना था, आपकी मौजूदगी होनी थी वहाँ पर? इस पर कपिल देव ने कहा, 'मुझे बुलाया तो इधर आ गया, उन्होंने नहीं बुलाया तो मैं नहीं गया। इतनी सी बात है बस। मैं तो चाहता था कि मेरी पूरी 1983 की टीम को बुलाते तो और भी बेहतर होता। लेकिन इतना काम चल रहा है... इतनी जिम्मेदारी है कि कभी-कभी लोग भूल जाते हैं।'
अपनी राय बतायें