विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की समन्वय समिति की पहली बैठक में फ़ैसला लिया गया कि जाति जनगणना को मुद्दा बनाया जाएगा और बैठक में शामिल सभी दलों ने इस पर सहमति जताई है। गठबंधन अपनी पहली जनसभा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अक्टूबर में करेगा। ऐसी जनसभाएँ पूरे देश भर में होंगी। इंडिया समन्वय समिति की पहली बैठक में यह फ़ैसला लिया गया। बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि सीट बंटवारे की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
विपक्षी गठबंधन द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि जनसभा भाजपा सरकार में बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर केंद्रित होगी। समन्वय समिति ने मीडिया को लेकर एक अहम फ़ैसला यह लिया है कि किस एंकर के कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन पार्टियों के प्रतिनिधि नहीं जाएँगे, इसको लेकर समन्वय समिति द्वारा बनाया गया एक उप समूह फ़ैसला लेगा।।
LIVE: Press briefing by INDIA parties coordination committee in New Delhi. https://t.co/39GDL0Zaf2
— Congress (@INCIndia) September 13, 2023
गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा गया कि यह बैठक शरद पवार के आवास पर हुई और इसमें 12 दलों के नेता शामिल हुए। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी बैठक में इसलिए शामिल नहीं हो पाए क्योंकि बीजेपी की बदले की राजनीति की वजह से उन्हें ईडी का समन दिया गया था।
बैठक में शरद पवार, केसी वेणुगोपाल, टीआर बालू, तेजस्वी यादव, संजय राउत, संजय झा, हेमंत सोरेन, राघव चड्ढा, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और जावेद अली शामिल हुए।
समन्वय समिति ने सीट-बंटवारे के निर्धारण के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है और सदस्य दल जल्द से जल्द निर्णय लेने के लिए बातचीत करेंगे।
बैठक के बाद सीपीआई नेता डी राजा ने कहा, 'यह समन्वय समिति की पहली बैठक थी और हमने कई मुद्दों पर चर्चा की... सदस्य दल आगामी चुनावों के लिए राज्य स्तर पर सीट बंटवारे पर बातचीत करेंगे।'
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'भोपाल में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दों पर जोर दिया जाएगा'।
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने मुंबई में बैठक के बाद कहा था कि जहाँ तक संभव हो वे मिलकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
आगामी लोकसभा चुनाव संयुक्त रूप से लड़ने के लिए इंडिया ने संकल्प में कहा है, "हम, 'इंडिया' के दल, विभिन्न भाषाओं में 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' थीम के साथ अपनी संबंधित संचार एवं मीडिया रणनीतियों और अभियानों का समन्वय करने का संकल्प लेते हैं।"
अपनी राय बतायें