उन्होंने थाने से लेकर एडीजी स्तर तक के अधिकारियों को अगले 24 घंटों के भीतर धार्मिक नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ संवाद करने का निर्देश दिया, ताकि आगामी त्योहारों के दौरान शांति कायम रखी जा सके।
लाउडस्पीकर पर निर्देश
योगी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर माइक का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन उसकी आवाज सिर्फ उसी परिसर में सुनाई दे। आसपास के अन्य लोगों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति नहीं दी जाए। बता दें कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों पर माइक लगाने को लेकर विवाद चल रहा है। मुंबई में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने के लिए आंदोलन छेड़ा हुआ है।बहरहाल, मुख्यमंत्री ने कहा-
“
सभी को अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार पूजा की अपनी पद्धति का पालन करने की आजादी है।
-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
बिना अनुमति जुलूस नहीं
सीएम योगी ने कहा है कि कोई भी धार्मिक जुलूस बिना उचित अनुमति के नहीं निकाला जाना चाहिए। अनुमति देने से पहले, शांति और सद्भाव बनाए रखने के संबंध में आयोजक से एक हलफनामा लिया जाना चाहिए। केवल उन धार्मिक जुलूसों को अनुमति दी जानी चाहिए, जो पारंपरिक हैं। नए कार्यक्रम नहीं दिए जाने चाहिए। आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर एक नागरिक की सुरक्षा सरकार और लोगों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। हम सभी को अपनी इस जिम्मेदारी के प्रति सतर्क और सावधान रहना होगा।
अपनी राय बतायें