आम जनता होगी परेशान
इसके पहले रेलवे ने 22 मार्च को 1,300 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने का एलान कर रखा है। याद दिला दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ़्यू लगाने की अपील की है और लोगों से कहा है कि वे उस दिन अपने-अपने घरों में ही रहें, बाहर न निकलें, कहीं न जाएं। ऐसा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किया जा रहा है।क्या होगा लोकल ट्रेनों का?
इसके पहले पश्चिम रेल ने 10 ट्रेनों के 35 फेरों को रद्द कर दिया था। ये ट्रेनें 21 मार्च और 1 अप्रैल के बीच चलने वाली थीं। इसके अलावा दक्षिण मध्य रेल ने 18 मार्च और 1 अप्रेल को चलने वाली 29 ट्रेनों को रद्द करने का फ़ैसला किया था। उत्तर पश्चिम, उत्तर और ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भी 14 ट्रेनों को रद्द करने का एलान किया था।इसके अलावा मुंबई और कोलकाता जैसे जगहों पर उपनगर ट्रेन यानी लोकर ट्रेनें चलाई जाती हैं। ये इन महानगरों और उसके आस-पास के लोगों के लिए जीवनरेखा के समान है। उनके न चलने से लोगों को बहुत ही दिक्क़त होगी, यह तय है।
अपनी राय बतायें