आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में एनआईए अमरोहा में फिर से छापेमारी कर रही है। फ़िलहाल न तो किसी की गिरफ़्तारी और न ही सामान जब्त किए जाने की ख़बर है। पिछले हफ़्ते ही छह जगहों पर छापेमारी को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। जाँच एजेंसी ने पिछले हफ़्ते 10 लोगों को गिरफ़्तार करने और भारी मात्रा में हथियार बरामद करने के दावे किए थे। हालाँकि बाद में सामान बरामदगी की प्रमाणिकता पर सवाल उठने लगे। तब से ही एजेंसी आरोपियों के ख़िलाफ़ सबूत इकट्ठे करने में जुटी है।
Latest visuals: National Investigation Agency (NIA) conducting raids at 5 locations in Amroha (in connection with ISIS module case of last week) pic.twitter.com/hPcNuooY8v
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2019
National Investigation Agency (NIA) : Conducting follow-up searches today at 5 locations in Amroha (in connection with ISIS module case of last week) pic.twitter.com/7l5LLiubiy
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2019
पिछली कार्रवाई पर उठे थे सवाल
एनआईए ने पिछले हफ़्ते ही बुधवार को देश में आत्मघाती हमले की तैयारियों की साज़िश को नाकाम करने का दावा करते हुए छह जगहों पर छापामारी करके दस लोगों को गिरफ़्तार किया था। गिरफ़्तार किए गए संदिग्धों के परिवार वालों ने एनआईए के तमाम दावों को झूठा करार दिया है। उनका दावा है कि 8 घंटे की तलाशी के बावजूद एनआईए को उनके घर से कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। परिवार वालों का कहना है कि तलाशी के बाद ख़ुद एनआईए के अधिकारियों ने उन्हें बताया था कि उनके यहाँ से कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि एनआईए ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इतने बड़े पैमाने पर हथियारों और विस्फोटकों की बरामदगी कहाँ से दिखाई है।एनआईए के दावे
पिछले हफ़्ते कार्रवाई के बाद से ही एनआईए का दावा है कि गिरफ़्तार करके जेल भेजे गए सभी युवक आईएसआईएस के लिए काम करने वाले अबू हुज़ैफ़ा के संपर्क में थे। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक़, अबू हुज़ैफ़ा सोशल मीडिया पर भारतीय उपमहाद्वीप के मुसलिम नौजवानों से संपर्क करके उन्हें पहले उनका ब्रेनवाश करता है और धीरे-धीरे उन्हें आईएसआईएस में भर्ती होने के लिए प्रेरित करता है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक़ अबू हुज़ैफ़ा पाकिस्तानी है और पाकिस्तानी ख़ुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम करता है। आईएसआईएस में भर्ती करने का काम करता है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक़ यह गिरफ़्तार किए गए सभी संदिग्ध वॉट्सएप और टेलीग्राम एप के ज़रिये अबू हुज़ैफ़ा के संपर्क में थे।
अपनी राय बतायें