loader

कोरोना के डर से नए साल के जश्न पर लग सकती है रोक

यदि आप रेस्तरां वगैरह में जाकर नए साल का जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं तो थोड़ा रुक कर पता लगा लें। इसकी वजह यह है कि ऐसे समय जब नए किस्म का कोरोना वायरस ब्रिटेन से भारत पहुँच गया है और देश के कई हिस्सों से रोज़ाना कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ रही है, केंद्र सरकार ने नए साल पर होने वाले उत्सव को नियंत्रित करने का फ़ैसला किया है।

राज्यों को चिट्ठी

इसने राज्य सरकारों से कहा है कि वे स्थानीय स्थितियों का आकलन करें और उस हिसाब से 30-31 दिसंबर और 1 जनवरी को होने वाले जश्न को नियंत्रित करें। इससे जुड़ा अंतिम फ़ैसला राज्यों पर ही छोड़ा गया है, लेकिन यह साफ है कि राज्य सरकारें नए साल के उत्सव को नियंत्रित कर सकती हैं। केंद्र सरकार के एक आला अधिकारी ने राज्यों को लिखी चिट्ठी में कहा है,

ख़ास ख़बरें

"देश में सक्रिय कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या बीते साढ़े तीन महीने में घट रही है। यूरोप और अमेरिका में कोरोना संक्रमण बढ रहा है, इसे देखते हुए अपने देश में निगरानी रखने और सतर्कता बरतने की ज़रूरत है।"


राज्यों को लिखी गई चिट्ठी का अंश

'सुपर स्प्रेडर'

ख़त में कहा गया है कि ठंड और नए साल के जश्न के मद्देनज़र यह ज़रूरी है कि हर तरह के 'सुपर स्प्रेडर' यानी जिससे कोरोना संक्रमण ज़्यादा फैले, उसे पर नज़र रखी जाए। 

याद दिला दें कि इसके पहले हुए धार्मिक उत्सवों के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफ़ा हुआ था। ताजा स्थिति यह है कि भारत में कोरोना से अब तक 1,02,44,852 लोग प्रभावित हो चुके हैं, इससे 1,48,439 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

new year celebrations may be restricted fearing new corona virus strain - Satya Hindi

बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20,549 नए मामले सामने आए हैं, यह कल से 25 प्रतिशत ज़्यादा है। 

नए क़िस्म का कोरोना वायरस

बता दें कि ब्रिटेन में मिले नए किस्म का कोरोना वायरस भारत में 20 रोगियों में पाए गए हैं। ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी गई, जिसे 7 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सरकार ने 9-22 दिसंबर तक विदेश से भारत आए लोगों का पता लगा कर उनकी जाँच कराने का अभियान चला रखा है। 

इसके अलावा सरकार ब्रिटेन से लौटे 140 लोगों के जीनोम सीक्वेन्स का अध्ययन किया जा रहा है। दस सरकारी प्रयोगशालाएं मिल कर यह काम कर रही हैं। 

ब्रिटेन से आए यात्रियों में नये क़िस्म का कोरोना संक्रमण मिलने के बाद अजीब सा डर है और यह अधिकारियों में भी दिख रहा है। यह डर इसलिए कि नये क़िस्म का कोरोना 70 फ़ीसदी अधिक तेज़ी से फैलता है। तभी तो ताबड़तोड़ फ़ैसले लिए जा रहे हैं।

new year celebrations may be restricted fearing new corona virus strain - Satya Hindi

डब्ल्यूएचओ की आशंका

पिछले एक महीने में ब्रिटेन से आए लोगों की विशेष जाँच इसलिए की जाएगी कि हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ के वैज्ञानिकों ने ही यह आशंका जताई थी कि ज़रूरी नहीं कि कुछ देशों में ही नये क़िस्म का कोरोना संक्रमण हो, बल्कि कई देशों में यह फैल रहा हो सकता है। 

ब्रिटेन में नये क़िस्म के कोरोना के मामले आने के बाद अब डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर तक पहुँच गया है। दक्षिण अफ्रीका में भी नये क़िस्म के संक्रमण के मामले आए हैं। इससे भारत में भी चिंताएँ बढ़ी हैं।

क्या कोरोना टीका मुसलमानों के लिए हराम है? देखें वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष का क्या कहना है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें