जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की वैकेशन बेंच ने नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई 8 जुलाई के लिए रख दी है। अदालत इस साल कथित पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं को लेकर NEET-UG 2024 को रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। इसी तरह की याचिकाएँ दिल्ली और कलकत्ता हाईकोर्ट सहित विभिन्न अदालतों में लंबित हैं।
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं में से एक में विशेष रूप से उन आरोपों का उल्लेख किया गया है कि पेपर पटना में लीक हुआ था और राजस्थान में उम्मीदवारों को गलत प्रश्नपत्र दिए गए थे। मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि 4 जून को आए नतीजों के अनुसार असाधारण रूप से बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को सही अंक मिले। छात्रों ने ग्रेस मार्क्स देने को लेकर भी अनियमितता का आरोप लगाया है। बता दें कि गलती वाले सवाल को ट्राई करने वाले छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं।
कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। अभी पिछले रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पर बयान दिया था और कहा था कि वो इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। राहुल गांधी ने रविवार को कहा था कि नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और NEET परीक्षा में हुई धांधली ने 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और उनके परिवारों को तोड़ दिया है। उन्होंने कहा- एक ही एग्जाम सेंटर से 6 छात्र मैक्सिम मार्क्स के साथ टॉप कर जाते हैं, कितनों को ऐसे मार्क्स मिलते हैं जो टेक्निकली संभव ही नहीं है, लेकिन सरकार लगातार पेपर लीक की संभावना को नकार रही है।
राहुल गांधी ने कहा- शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत से चल रहे इस ‘पेपर लीक उद्योग’ से निपटने के लिए ही कांग्रेस ने एक रोबस्ट प्लान बनाया था। हमने अपने मैनिफेस्टो में कानून बना कर छात्रों को ‘पेपर लीक से मुक्ति’ दिलाने का संकल्प लिया था।
राहुल ने कहा- आज मैं देश के सभी स्टूडेंट्स को विश्वास दिलाता हूं कि मैं संसद में आपकी आवाज़ बन कर आपके भविष्य से जुड़े मुद्दों को मज़बूती से उठाऊंगा। युवाओं ने INDIA पर भरोसा जताया है - INDIA उनकी आवाज़ को दबने नहीं देगा।
इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को NEET नतीजों में कथित अनियमितताओं की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में उच्चस्तरीय जांच की मांग की और भाजपा पर युवाओं को धोखा देने और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पेपर लीक, धांधली और भ्रष्टाचार एनईईटी समेत कई परीक्षाओं का अभिन्न अंग बन गए हैं।
अपनी राय बतायें