प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव नतीजों को एनडीए सरकार में लोगों का भरोसा जताने वाला क़रार दिया है। उन्होंने कहा है कि देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है और यह भारत के इतिहास में एक अभूतपूर्व पल है।
चुनावी नतीजे साफ़ होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी कार्यालय में पहुँचे और पार्टी समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'आज बड़ा मंगल है और इस पावन दिन एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है। हम सभी जनता-जनार्दन के बहुत आभारी हैं। देशवासियों ने भाजपा पर, एनडीए पर पूर्ण विश्वास जताया है।' उन्होंने कहा, 'आज की ये विजय, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है, ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है, ये विकसित भारत के प्रण की जीत है, ये सबका साथ-सबका विकास, इस मंत्र की जीत है, ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है।'
Victory celebrations of Lok Sabha Elections 2024 at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/kSrWBV9Dv5
— BJP (@BJP4India) June 4, 2024
पीएम ने कहा कि 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आई है। उन्होंने कहा, '10 वर्ष पहले देश ने बदलाव के लिए हमें जनादेश दिया था। वो समय था, जब देश निराशा की गर्त में डूब चुका था। ...2019 में इसी प्रयास पर विश्वास व्यक्त करते हुए देश ने दोबारा प्रचंड जनादेश दिया। इसके बाद एनडीए का दूसरा कार्यकाल विकास और विरासत की गारंटी बन गया।'
उन्होंने आगे कहा, '2024 में इसी गारंटी के साथ हम जन-जन का आशीर्वाद लेने देश के कोने-कोने में गए। आज तीसरी बार जो आशीर्वाद एनडीए को मिला है, मैं उसके सामने विनय भाव से नतमस्तक हूं।' मोदी ने कहा, 'हमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें नहीं जीत पाए, जितनी इस लोकसभा चुनाव में अकेले बीजेपी ने जीती है। मैं देश के कोने-कोने में उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ता को कहूंगा, आपकी मेहनत, इतनी गर्मी में आपका बहाया पसीना ये मोदी को निरंतर काम करने की प्रेरणा देता है।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'अगर आप (देशवासी) 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा, आप दो कदम चलेंगे तो मोदी चार कदम चलेगा। हम भारतीय मिलकर चलेंगे, देश को आगे बढ़ाएंगे। तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा और ये मोदी की गारंटी है।'
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मतगणना के बीच आ रहे चुनाव नतीजों के बीच ट्वीट कर कहा था, 'मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।'
People have placed their faith in NDA, for a third consecutive time! This is a historical feat in India’s history.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2024
I bow to the Janata Janardan for this affection and assure them that we will continue the good work done in the last decade to keep fulfilling the aspirations of…
प्रधानमंत्री मोदी की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब लोकसभा चुनाव के नतीजे अभी आ ही रहे हैं। हालाँकि, काफ़ी हद तक चुनाव नतीजे साफ़ हो गए हैं। एनडीए 290 सीट पर जीतता हुआ दिख रहा है। हालाँकि इसमें बीजेपी की सीटें 240 से नीचे ही दिख रही है और इस तरह वह अपने दम पर बहुमत पाती हुई नहीं दिख रही है। बहुमत के लिए 272 का आँकड़ा ज़रूरी है।
इंडिया गठबंधन ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया और वह 234 सीटों पर जीतता दिख रहा है। इस तरह के नतीजे के लिए यूपी में बीजेपी की क़रारी शिकस्त काफ़ी हद तक ज़िम्मेदार है। यूपी में एनडीए 36 सीटों और इंडिया 43 सीटों पर जीत दर्ज करता हुआ दिख रहा है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी से खुद प्रधानमंत्री मोदी की जीत का अंतर काफी कम हो गया। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी सीट से क़रीब डेढ़ लाख वोटों से जीत दर्ज की है। इससे पहले जब अमित शाह से लेकर कई बड़े नेता चुनाव अभियान के दौरान वहाँ कैंप कर रहे थे तो दावा किया गया था कि वे जीत का अंतर 10 लाख वोट करने के प्रयास में हैं। बहरहाल, पीएम मोदी की जीत पर उनके ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता अजय राय ने तंज कसते हुए कहा है कि 'जीत कहाँ है?'
अजय राय ने कहा,
“
जीत कहाँ है? सत्ता बल, ट्रिपल इंजन है वाराणसी में। मेयर उनका, सभासद उनके, मुख्यमंत्री उनका, राज्यपाल उनके। सब प्रचार कर रहे हैं। सबके प्रचार करने के बावजूद आज डेढ़ लाख से जीते। और तीन घंटे तक काशी की जनता ने तो उनको पीछे रखा। काशी के लोगों ने दिखा दिया कि उनका प्यार अपने भाई के साथ है।
अजय राय, वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों के अंतर से हराया था। अजय राय वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार थे और तीसरे स्थान पर रहे थे। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी अजय राय कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी से चुनाव लड़े थे और तीसरे स्थान पर रहे थे। तब अरविंद केजरीवाल भी चुनाव मैदान में थे। प्रधानमंत्री मोदी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 3.70 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा विधानसभा में जीत पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, 'ओडिशा का धन्यवाद! यह सुशासन और ओडिशा की अनूठी संस्कृति का जश्न मनाने के लिए एक शानदार जीत है। भाजपा लोगों के सपनों को पूरा करने और ओडिशा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुझे अपने सभी मेहनती पार्टी कार्यकर्ताओं पर उनके प्रयासों के लिए बहुत गर्व है।'
आंध्र प्रदेश विधानसभा में प्रदर्शन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश ने एनडीए को असाधारण जनादेश दिया है! उन्होंने कहा कि हम आंध्र प्रदेश की सर्वांगीण प्रगति के लिए काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले समय में राज्य समृद्ध हो।
अपनी राय बतायें