loader

स्वदेश लौटते ही सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया मोदी ने 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हफ़्ते की अमेरिका यात्रा और संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन से लौटते ही सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया। उन्होंने पालम हवाई अड्डे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किस तरह आज के ही दिन तीन साल पहले वह रात भर सो नहीं पाए थे। 
मोदी ने कहा, 'ठीक तीन साल पहले आज की ही तारीख़ यानी 28 सितंबर को मैं रात भर सो नहीं पाया था, क्योंकि उसी दिन भारत ने पाकिस्तान को जवाब दिया था। हमारे वीर जवान पाकिस्तान को जवाब देने के लिए निकल पड़े थे।' मोदी ने कहा :  

तीन साल पहले आज के ही दिन हमारे बहादुर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक कर देश का गौरव दुनिया के समान रखा था। मै आज उस रात को याद कर रहा हूँ। मैं अपने वीर सैनिकों की बहादुरी को सैल्यूट करता हूँ।


नरेंद्र मोेदी, प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन साल पहले पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को याद कर रहे थे। उस दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविर पर हमले किए थे। 
याद दिला दें कि मोदी ने एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित किया था,  उन्होंने पाकिस्तान का एक बार भी नाम तक नहीं लिया था, जबकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत को युद्ध की धमकी दी और कश्मीर में 'ब्लडबाथ' यानी ख़ून खराबे की चेतावनी तक दे डाली। भारतीय प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आतंकवाद की चर्चा बहुत ही सामान्य रूप से की थी, लेकिन उसमें पुलवामा हमले का कोई ज़िक्र नहीं किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि आतंकवाद किसी एक देश की समस्या नहीं है, इसलिए सबको मिल कर लड़ना होगा।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस मुद्दे पर चुप रहने वाले मोदी ने स्वदेश लौटने के बाद हवाई अड्डे पर ही  सर्जिकल स्ट्राइक की बात की और कहा कि वह कितना परेशान हो गए थे। उन्होंने अपनी चिर-परिचित शैली में इसका श्रेय देश की 130 करोड़ जनता का दिया। 
मोदी ने अमेरिका यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि इस बार उन्होंने पाया कि दुनिया की नज़रों में भारत की इज्ज़त पहले की तुलना में बहुत अधिक बढ़ गई है। भारत की प्रतिष्ठा बढ़ने का हाल यह है कि ह्यूस्टन के हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ख़ुद चल कर आए। उस कार्यक्रम में अमेरिकी मूल के लोग मौजूद थे और वे काफ़ी ख़ुश थे। 
नरेंद्र मोदी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए दावा कि पूरी दुनिया में भारत की इज्ज़त बढ़ी है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वह अमेरिका गए थे और संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया था, पर उन्होंने इस बार एक बड़ा फ़र्क देखा।
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता पालम हवाई अड्डे पर मौजूद थे। उनकी आगवानी करने के बाद वहीं यानी हवाई अड्डे पर ही मंच बनाया गया था, जहाँ से मोदी ने लोगों को सम्बोधित किया। दिल्ली बीजेपी के मनोज तिवारी, बीजेपी कार्यवाहक अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत कई बड़े नेता वहाँ थे, जिन्होंने मोदी की आगवानी की। दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी तादाद में मौजूद थे। मोदी ने ख़ुद ट्वीट कर इसे यादगार लमहा बताया। 
बता दें कि जल्द ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। पर्यवेक्षकों का कहना है कि हवाई अड्डे पर ही लोगों को सम्बोधित करना और सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाना दिल्ली के चुनावों से जुड़ा हो सकता है। इसके अलावा महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं और उनकी तारीखो का एलान तक हो चुका है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें