loader

पीएम बोले-'आएगा तो मोदी ही'; बीजेपी का प्रस्ताव '1,000 वर्षों तक राम राज्य'

सत्ता में वापसी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी इतने निश्चिंत कैसे हैं? उन्होंने कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ही सत्ता में वापस लौटेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा कि दूसरे देशों को भी पता है कि 'आएगा तो मोदी ही'। वह दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन दिवस पर पार्टी कैडर और नेताओं को संबोधित कर रहे थे। इसी अधिवेशन में बीजेपी ने राम मंदिर पर प्रस्ताव पास कर कहा है कि 'राम मंदिर का निर्माण अगले 1,000 वर्षों के लिए भारत में राम राज्य की स्थापना का प्रतीक है'।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'चुनाव अभी होने बाकी हैं लेकिन मेरे पास पहले से ही जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए विदेशों से निमंत्रण हैं। इसका क्या मतलब है? इसका मतलब है कि दुनिया भर के विभिन्न देश भाजपा सरकार की वापसी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। वे भी जानते हैं- आएगा तो मोदी ही।'

ताज़ा ख़बरें

राम मंदिर पर प्रस्ताव पारित

बीजेपी के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रस्ताव पारित किया गया। बीजेपी ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय परिषद द्वारा पारित एक प्रस्ताव में कहा, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अगले 1,000 वर्षों के लिए भारत में राम राज्य की स्थापना का प्रतीक है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, 'भारत राम राज्य की भावना के साथ सर्वस्पर्शी और समावेशी विकास के लक्ष्य को पूरा कर रहा है।'

बीजेपी ने कहा कि राम मंदिर "राष्ट्रीय चेतना" का मंदिर बन गया है और यह विकसित भारत के निर्माण में अपनाए गए संकल्पों को पूरा करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा। इसने कहा, 'प्राचीन पवित्र शहर अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्मस्थान पर उनके भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण देश के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवशाली उपलब्धि है। यह एक नए कालचक्र की शुरुआत के साथ अगले 1,000 वर्षों के लिए भारत में राम राज्य की स्थापना का प्रतीक है।'

इसमें कहा गया, 'भगवान श्री राम, माता सीता और रामायण भारतीय सभ्यता और संस्कृति के हर पहलू में मौजूद हैं। हमारा संविधान, हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और सभी के लिए न्याय के लिए समर्पित, राम राज्य के आदर्शों से प्रेरित है। भारत के संविधान की मूल प्रति में भी मौलिक अधिकारों की धारा पर विजय के बाद अयोध्या लौटने पर भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मणजी की तस्वीर इस बात का प्रमाण है कि भगवान श्री राम ही मौलिक अधिकारों के लिए प्रेरणा हैं।'

प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की सत्ता में वापसी सुनिश्चित करने के के लिए नए मतदाताओं तक पहुँचने और उनका विश्वास हासिल करने के लिए अगले 100 दिन समर्पित करें। पीएम मोदी ने पार्टी के प्रत्येक सदस्य से मतदाताओं का विश्वास और समर्थन हासिल करने को एक मिशन बनाने के लिए कहा।

उन्होंने कहा, 'अगले 100 दिनों में हममें से प्रत्येक को बाहर जाना है और नए मतदाताओं, प्रत्येक लाभार्थी और प्रत्येक समुदाय तक पहुंचना है। हमें हर किसी का विश्वास और समर्थन हासिल करना है। हमारे ईमानदार कार्यकर्ता साल भर चौबीसों घंटे उनका भरोसा और विश्वास हासिल करने के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं। हालांकि, अगले 100 दिनों में हमें नए उत्साह और जोश के साथ काम करना होगा।'

उन्होंने बीजेपी को और मजबूती से सत्ता में वापस लाने का अपना संकल्प दोहराया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "अगले पांच साल महत्वपूर्ण होने वाले हैं। हमें 'विकसित भारत' की दिशा में एक बड़ी छलांग लगानी है। पहली अनिवार्यता भाजपा की मजबूत संख्या में सत्ता में वापसी सुनिश्चित करना है।' बीजेपी के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में 'राजनीतिक प्रस्ताव' पारित किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी की प्रमुख बैठक के लिए भारत मंडपम में जुटे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा, "पिछले 10 वर्षों में भारत ने अभूतपूर्व गति हासिल की है और महत्वपूर्ण लक्ष्यों को प्राप्त करने का साहस हासिल किया है। भारत आज हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है, हर नागरिक को दृढ़ संकल्प की भावना से जोड़ा है। और ये संकल्प है- विकसित भारत। हमें विकसित भारत बनाना है और इसमें अगले 5 साल अहम भूमिका निभाएंगे। अगले 5 साल में भारत को पहले से भी ज्यादा तेज गति से काम करना है।'
देश से और ख़बरें

पीएम ने पिछले चार वर्षों में अपनी सरकार के तहत महिला कल्याण के लिए की गई विकास योजनाओं और कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि वह शौचालय का मुद्दा उठाने वाले और लाल किले से महिलाओं के सम्मान के बारे में बोलने वाले पहले पीएम हैं।

मोदी ने कहा, वह सत्ता का सुख भोगने लेने के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए काम करने के लिए तीसरा कार्यकाल चाह रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अगर मैंने अपने घर के बारे में सोचा होता तो करोड़ों लोगों के लिए घर बनाना संभव नहीं होता।'

प्रधानमंत्री ने संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का ज़िक्र करते हुए कहा, 'आज विपक्षी नेता भी एनडीए सरकार के 400 का आंकड़ा पार करने के नारे लगा रहे हैं। बीजेपी को 370 के आँकड़े को पार करना होगा।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें