नगालैंड में मोन ज़िले के ओतिंग गांव में हुई फ़ायरिंग के मामले में विपक्ष ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया। हंगामे के कारण राज्यसभा को कई बार स्थगित भी करना पड़ा। हंगामे के बाद शाह ने सदन में अपना बयान दिया।
लोकसभा में भी इस मुद्दे पर हंगामा हुआ। कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मसार करने वाली है और जो शांति करार किया गया था उसका क्या नतीजा निकला, ये हम सब देख रहे हैं।
सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक ली है। इसमें भी नगालैंड में हुई फ़ायरिंग को लेकर चर्चा हुई है।
भारत-म्यांमार की सीमा से सटे मोन जिले में फ़ायरिंग में 14 ग्रामीणों और एक जवान की मौत हो गई थी। पुलिस ने सेना की 21 पैरा पुलिस बल के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली है। एफ़आईआर में पुलिस ने कहा है कि सुरक्षा बलों ने हत्या के इरादे से लोगों पर हमला किया।
सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बना दी है। इलाक़े में तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है और मोबाइल इंटरनेट और मैसेज सर्विस को भी बंद कर दिया गया है। इस वजह से कोहिमा में होने वाले हॉर्नबिल त्यौहार को भी रद्द कर दिया गया है।
सेना ने कहा- घटना दुर्भाग्यपूर्ण
सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि लोगों की जान जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले की उच्चतम स्तर पर जांच की जा रही है और क़ानून के मुताबिक़ कार्रवाई की जाएगी।
अपनी राय बतायें