मुंबई प्रेस क्लब ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कान्फ्रेंस में एक पत्रकार का सार्वजनिक अपमान किए जाने के मामले में माफी की मांग की है। हालांकि क्लब की यह चुनिंदा नाराजगी बहुत सारे मामलों में नहीं आई लेकिन राहुल गांधी के मामले में फौरन आ गई।
मुंबई प्रेस क्लब के अनुसार मानहानि के एक मामले में राहुल की सजा और उसके बाद संसद सदस्य के रूप में अयोग्यता के बारे में पूछे जाने पर, गांधी अपना आपा खो बैठे और रिपोर्टर पर भड़क उठे। क्लब के मुताबिक राहुल ने उस रिपोर्टर से कहा- आप सीधे बीजेपी के लिए काम क्यों कर रहे हैं? अगर आप बीजेपी के लिए काम करना चाहते हैं तो बीजेपी का बैज लगाएं। प्रेसमैन बनने का ढोंग मत करो… क्यों हवा निकल गई?
मुंबई प्रेस क्लब ने कहा कि एक पत्रकार का काम सवाल पूछना है और यह राजनीतिक नेताओं का कर्तव्य है जो प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाते हैं और पत्रकारों के साथ जुड़कर इन सवालों का गरिमा और मर्यादा के साथ जवाब देते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के सबसे पुराने राजनीतिक दलों में से एक के नेता के रूप में, राहुल गांधी चौथे स्तंभ की गरिमा का सम्मान करने में विफल रहे।
क्लब ने आगे कहा, व्यापक स्तर पर, यह चिंता का विषय है कि सभी प्रकार के राजनीतिक दल अपमानजनक भाषा और धमकियों का उपयोग करके पत्रकारों को धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। हम एक बार फिर सभी राजनीतिक नेताओं से अपील करते हैं कि वे प्रेस की रिपोर्ट करने और आलोचनात्मक टिप्पणी करने की स्वतंत्रता बनाए रखें। उन्हें याद रखना चाहिए कि भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है।
बयान में कहा गया है- इस संदर्भ में, राहुल गांधी के लिए उपयुक्त होगा कि वे संशोधन करें और संबंधित पत्रकार से माफी मांगें।
मुंबई प्रेस क्लब का बयान चुनिंदा मामले में खासा चर्चा का विषय है। हाल ही में जब यूपी में एक मंत्री से सवाल पूछने पर पत्रकार को हथकड़ी लगाई तो मुंबई प्रेस क्लब ने कोई सवाल नहीं उठाया। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर एडिटर्स गिल्ड समेत अन्य पत्रकार संगठनों ने यूपी की घटना की निन्दा की थी। देश की महिला पत्रकारों को जिस तरह दक्षिणपंथी ट्रोल आर्मी ने ट्रोल किया, उस पर भी पत्रकार संगठनों और प्रेस क्लबों की नाराजगी जल्दी सामने नहीं आती है। मुंबई प्रेस क्लब ने राहुल गांधी की जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र किया है, उसका वीडियो मौजूद है। जहां पर विवाद हुआ, पत्रकार कांग्रेस नेता को सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं।
अपनी राय बतायें